थलीसैंण में ड्रग फ्री देवभूमि अभियान की श्रृंखला में ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन

थलीसैंण में ड्रग फ्री देवभूमि अभियान की श्रृंखला में ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

थलीसैंण में ड्रग फ्री देवभूमि अभियान की श्रृंखला में ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन

पौड़ी से विक्रम सिंह रावत: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में एंटी ड्रग्स सेल के तत्वाधान में “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान की श्रृंखला में नोडल अधिकारी डॉ० विवेक रावत के द्वारा ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग’ विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने किस प्रकार समाज को ड्रग्स से दूर रखें , इस पर अपने विचार व्यक्त किये। छात्र-छात्राओं में इस बात की सहमति दिखी कि आम लोगों में ड्रग्स के दुष्परिणाम के प्रति जागरूकता फैला कर, हम इसके प्रयोग को रोक सकते है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० नवरतन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ड्रग्स का इस्तेमाल रोकने के लिए आत्म नियंत्रण तथा आत्म अनुशासन को सबसे महत्वपूर्ण है।

इस परिचर्चा में सुरेन्द्र सिंह, काजल, यशोदा, धन सिंह, शिवानी, ईशा, चारू, रिंकी, मानसी, हिमांशी, सुनील सिंह, कशिश, अनिल सिंह गुसाईं , डॉ० जे० सी० भट्ट, डॉ० छाया सिंह, डॉ० बिपेंद्र सिंह रावत, डॉ० निर्मला रावत, डॉ० सुधीर सिंह रावत, डॉ० नीरज असवाल, डॉ० अजय कुमार, डॉ० गिरीश चन्द्र आर्य, डॉ० विनोद कुमार आदि ने भाग लिया। इस परिचर्चा का संचालन डॉ० विकास प्रताप सिंह ने किया।

Comment