दुःखद, चम्बा में बहुत बड़ा हादसा, टैक्सी स्टैंड के निकट पहाड़ी दरकी

4132
दुःखद, चम्बा में बहुत बड़ा हादसा, टैक्सी स्टैंड के निकट पहाड़ी दरकी
play icon Listen to this article

दुःखद, चम्बा में बहुत बड़ा हादसा, टैक्सी स्टैंड के निकट पहाड़ी दरकी

चम्बाः चम्बा में नई टिहरी मार्ग पर पहाड़ी दरकने से बहुत बड़ा हादसा घटित हुआ है। इस हादसे में जानमाल के नुकसान का अभी तक पता नहीं है। कुछ वाहनों के दबने की आशंका है।

दुःखद, चम्बा में बहुत बड़ा हादसा, टैक्सी स्टैंड के निकट पहाड़ी दरकीचम्बा थाने के ऊपर लैंड स्लाइड। Sdrf, 108, एम्बुलेंस, Upcl टीम, पुलिस टीम, राजस्व टीम, फायर टीम, Jcb रवाना

इस घटना में कुछ वाहनों समेत लोगों के दबने की आशंका है। स्थल पर जेसीबी कार्य कर रही हैं। Dm, ssp, cdo मौके पर पहुँच गए है. स्लाइड वाले स्थान के पास घरों को खाली कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here