Home Blog

चंबा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का परीक्षा फल हुआ घोषित, शत- प्रतिशत रहा परीक्षा फल

चंबा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का परीक्षा फल घोषित, 100% रहा परीक्षा फल

चंबा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का परीक्षा फल l 100% रहा

437 छात्र हैं विद्यालय में अध्यनरत

 आदर्श सकलानी ने 97.1 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किया प्रथम स्थान

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनियालसारी, चंबा का वार्षिक परीक्षा फल आज घोषित किया गया। विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत शत प्रतिशत रहा, जिसमें अधिकतर छात्रों ने प्रथम श्रेणी और उच्च प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया।

रिपोर्ट: सो.ला.सकलानी ‘निशांत’

कक्षा आठ के छात्र आदर्श सकलानी ने विद्यालय में 97.1 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर शिवानी 95% अंकों के साथ रही ।कक्षा 6 के अभिनव ने 93% अंक प्राप्त किए। आज वार्षिक पचंबा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का परीक्षा फल घोषित, 100% रहा परीक्षा फलरीक्षा परिणाम घोषित होते समय चंबा शहर के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

नगर पालिका अध्यक्ष सुमन रमोला, ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट, विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र नेगी, वयोवृद्ध भाजपा नेता जय सिंह नेगी, प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह परमार साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी’निशांत’ आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

चंबा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का परीक्षा फल घोषित, 100% रहा परीक्षा फलवर्तमान में विद्यालय में 437 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं जिनमें 159 विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे हैं। प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों और उपस्थित समुदाय के सम्मुख रखी गई जिसके साथ ही विगत वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में क्रमशः 75% और 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार के चेक वितरित किए गए।

31अभिभावक माताओं को प्रति ₹1000 के चेक वितरित किए गए। पिछले वर्ष भी इस विद्यालय से 37 माताओं को पुरस्कृत किया गया था। छात्रों की प्रगति रिपोर्ट के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल,अनुशासन स्वच्छता, सामाजिक कार्य आदि सभी विधाओं के लिए विद्यालय की ओर से पुरस्कारों की व्यवस्था थी। कार्यक्रमों में अनेक वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को संबोधन किया तथा बच्चों की सतत प्रगति और उन्नति की के लिए विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंबा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाला जाना- माना संस्थान है जो क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। इसके लिए प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह परमार और आचार्यगण का बहुत बड़ा योगदान है।

इस अवसर पर गौरव गुसाईं, सोहनवीर सज्वाण, कैलाश सकलानी, बुद्धि पंवार, साब सिंह सज्वाण, रणवीर सिंह पुंडीर,संदीप रावत, सतवीर पुंडीर, सुनैना शाह डा.हरिकृष्ण भट्ट आदि बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और अभिभावक छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरजीत सिंह पुंडीर और आर.एस. नेगी ने संयुक्त रूप से किया।

सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कीर्तिनगर में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर आयोजित

सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कीर्तिनगर में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर आयोजित

सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कीर्तिनगर में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर

सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधायक देवप्रयाग श्री विनोद कण्डारी की अध्यक्षता में विकास खण्ड कीर्तिनगर मुख्यालय के प्रागंण में बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

इस मौके पर विधायक द्वारा कृषि विभाग की एसएमएएम योजनान्तर्गत जन श्री स्वायत सहकारिता ग्राम सारकेणा में 03 पावर वीडर, 03 आटा चक्की, 01 ब्रश कटर एवं महिला मंगल दल स्वायत सहकारिता ग्राम ऐराडी में 03 पावर बीडर, 03 आटा चक्की व 01 धान चक्की का आंवटन समूह के सदस्यों को वितरित किए गए। इसके साथ ही बाल विकास परियोजना विभाग के माध्यम से 09 महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया।

खाद्यान्न विभाग से अन्त्योदय राशनकार्ड धारक 08 परिवारों को निशुल्क गैस रिफिलिंग दी गई। उद्यान विभाग के माध्यम से 07 परिवारों को लाभान्नवित किया गया।

शिविर में विकास खण्ड स्तरीय विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये, जिसमें राजस्व विभाग द्वारा 19 खतौनी नकल, 05 आधार कार्ड, 02 स्थायी प्रमाण पत्र बनाये गये। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 110 प्रकरण पंजिकृत किये गय, जिनमें से 32 ओ.पी.डी., 12 आयुष्मान कार्ड, 10 नाक कान गला, 11 नेत्र रोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किए गए, जबकि 08 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये तथा 22 स्वास्थ्य कार्यक्रम/किशोर स्वास्थ्य प्रकरण शामिल है। राष्ट्रीय ग्रामिण आजिविका मिशन ग्राम सुपाणा के द्वारा घरेलू उत्पादन के अन्तर्गत 50 किलो अचार/ग्रीन टी, सांवा, मंडुवा इत्यादि शिविर में विक्रय किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा विकास योजनाओं व विभिन्न विभागों के माध्यम से निर्मित होने वाली ग्रामीण सड़कों व योजनाओं के संबंध में उपस्थित जनता को अवगत कराया गया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिया पंत, खण्ड विकास अधिकारी कीर्तिनगर एवं तहसीलदार कीर्तिनगर तथा सभी विभागों के जिला विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

मां सुरकंडा को बेटी की तरह किया मायके जड़धार गांव से सुरकुट पर्वत के लिए विदा

मां सुरकंडा को बेटी की तरह किया मायके जड़धार गांव से सुरकुट पर्वत के लिए विदा

मां सुरकंडा को बेटी की तरह किया मायके जड़धार गांव से सुरकुट पर्वत के लिए विदा

मां की विदाई पर ग्रामीणों के निकल पड़े आंसू
चैत्र अष्टमी पर आठ दिन मायके में रही मां सुरकंडा

मां सुरकंडा देवी को अपने मायके जड़धार गांव से सुरकुट पर्वत के लिए मां के जयकारों के साथ भावपूर्ण माहौल में विदा किया गया। इस मौके पर ग्रामीण भावुक हो गए, खासकर महिलाओं की आंखों से आंसू निकल पड़े।

प्रखंड चंबा के जड़धार गांव से माँ सुरकंडा देवी को भावपूर्ण माहौल में मां के जयकारों के साथ सुरकुट पर्वत के लिए विदा किया गया। जब मां सुरकंडा की अपने मायके से विदाई हो रही थी, तो उस समय का दृश्य देखने लायक था।

ग्रामीणों ने मां भगवती को बेटी की तरफ विदा किया। इस समय लोग भावुक हो गए, खासकर महिलाओं की आंखों से तो आंसू निकल पड़े। इससे पूर्व सर्वप्रथम गांव स्थित मां के मंदिर में प्रातः काल मां की विशेष पूजा-अर्चना की गई। उसके बाद रोट-भेंट नैवेद्य चढ़ाकर पंचायती हरियाली काटी गई। फिर मां के दर्शनों को मंदिर में भक्तों का तांता लग गया।

दोपहर तक लोग मां के दर्शन करते रहे। इस बीच गांव के ढोल वादकों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर मां की स्तुति की और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की मन्नत मांगी। फिर मां के पश्वा ने नृत्य कर हवा में चावल भी बिखेरे और लोगों को आशीर्वाद दिया।

अष्टमी के दिन मां के दर्शन करने को दूर दूर से लोग आए। मां के दर्शन करने के बाद ग्रामीणों ने भंडारे का भोज भी ग्रहण किया। उसके बाद मां को सुरकुट पर्वत के लिए विदा किया गया।

इस मौके पर ग्राम पंचायत की ओर से अपनी ससुराल से मायके आई बेटियों (ध्याणता) को कलेऊ/प्रसाद देकर व पिठाई लगाकर सम्मान प्रदान किया गया। वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय भी जड़धार गांव स्थित मां सुरकंडा मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मां के दर्शन करने के बाद ग्रामीणों से वार्ता की और कहा कि मां के मंदिर के आंगन के विस्तारीकरण का जो कार्य होगा, वह विधायक निधि करवाया जाएगा।

बताते चलें कि बीते 20 मार्च को जड़धार गांव के लोग मां सुरकंडा को लेने सुरकुट पर्वत गए, जहां से वे करीब 18 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर मां सुरकंडा को गांव लाए।

इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रीती जड़धारी, मंदिर समिति के अध्यक्ष जीत सिंह जड़धारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुखपाल सिंह जड़धारी, समाज सेवी विजयजड़धारी, उत्तम जड़धारी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष देव सिंह पुंडीर, साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी, सुंदर सिंह, सुमेर सिंह, कलम सिंह, मनवीर सिंह, वीर सिंह, सोहन सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

यह है परंपरा और मान्यता

चंबा प्रखंड के जड़धार गांव के लोगों को मां सुरकंडा देवी का मैती अर्थात मायके वाला माना जाता है और पुजाल्डी गांव के लेखवार लोग माँ के पुजारी हैं। जड़धार गांव के लोग हर तीसरे वर्ष नवरात्र के मौके पर मां सुरकंडा को गांव बुलाते हैं।

नवरात्र में आठ दिन देवी मायके में रहती है और अंतिम दिन नवरात्र के समापन पर मां को मंदिर के लिए विदा किया जाता है। सुरकुट पर्वत से करीब 18 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर देवी को जड़धार गांव लाया जाता है।

इस दौरान गांव में मां की पूजा अर्चना की जाती है और क्षेत्र के अन्य गांव के लोग भी मां के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं।

थलीसैंण महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने प्राथमिक विद्यालय कैंन्यूर में चलाया स्वच्छता अभियान

थलीसैंण महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने प्राथमिक विद्यालय कैंन्यूर में चलाया स्वच्छता अभियान

थलीसैंण महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर

थलीसैंण महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन स्वयंसेवकों ने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय, कैंन्यूर में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने विद्यालय के आस-पास की घास एवं झाड़ियाँ काटी, नालियों की साफ-सफाई की तथा वाटिका का जीणोद्धार किया।

विक्रम सिंह रावत @पौड़ी

शिविर के बौद्धिक सत्र में पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर श्री संजीव मँमगाईं ने ग्रामीण महिलाओं, युवतियों एवं छात्राओं को बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, आपातकालीन नम्बर डॉयल -112, साइबर हेल्पलाइन नंबर – 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कांस्टेबल श्री देवेन्द्र सिंह नेगी ने स्वयंसेवकों को उत्तराखण्ड सुरक्षा हेतु उपलब्ध गौरा शक्ति मोड्यूल व SOS बटन की सुविधा के बारे में जानकारी दी। कांस्टेबल श्री विनोद सिंह नेगी ने ऑनलाइन ठगी के बारे में बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अराधना सिंह ने स्वयंसेवकों को युवावस्था का सदुपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके और वह कुसंगति में पड़ कर जीवन बर्बाद न करें। सांयकालीन सत्र में स्वयंसेवकों ने शिविर में व्यतीत किये गए दिनों का अनुभव बताया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया।

इस अवसर पर सहायक प्रभारी डॉ० विवेक रावत, पी०टी०ए० उपाध्यक्ष श्री मनमोहन सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि श्री दलीप सिंह नेगी, श्री धर्म सिंह एवं श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी उपस्थित रहे।

महाविद्यालय मजरा महादेव में ‘नमामि गंगे परियोजना’ के तत्त्वावधान में ‘गंगा स्वच्छता पखवाड़ा’ में द्वि दिवसीय योग शिविर का आयोजन

महाविद्यालय मजरा महादेव में 'नमामि गंगे परियोजना' के तत्त्वावधान में 'गंगा स्वच्छता पखवाड़ा' में द्वि दिवसीय योग शिविर का आयोजन

महाविद्यालय मजरा महादेव में द्वि दिवसीय योग शिविर

राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव पौड़ी (गढ़वाल) में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संचालित ‘नमामि गंगे परियोजना’ के तत्त्वावधान में ‘गंगा स्वच्छता पखवाड़ा’ (16-31 मार्च) में द्वि दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया।

विक्रम सिंह रावत @पौड़ी 

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. सी. दुद्पुड़ी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहां कि किस प्रकार योग के द्वारा हम अपनी चित्त वृत्तियों को अपने वश में कर सकते हैं और योग को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

आर्ट ऑफ लिविंग के योग विशेषज्ञ सुनील पंत जी के द्वारा योग के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें उन्होंने अष्टांग योग का वर्णन करते हुए यम, नियम ,आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, ध्यान ,धारणा, समाधि को सविस्तार से समझाते हुए उसके प्रत्येक अंग को प्रतिपादित किया। उनके द्वारा ही योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास छात्र छात्राओं को कराया गया।
योगाचार्य सुनील पंत के द्वारा योग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया और योग का राष्ट्रीय – अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्त्व को भी रेखांकित किया। महाविद्यालय के समस्त छात्र- छात्राओं ने अत्यधिक प्रसन्नता व उत्साह के साथ योग शिविर में प्रतिभाग किया।

महाविद्यालय के प्राध्यापकों में हिंदी विभाग के सुरेश चंद्रा, राजनीति विभाग के इंद्रपाल रावत, भूगोल विभाग के डॉ दीपक कुमार और संस्कृत विभाग के डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल के साथ-साथ शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत , विक्रम सिंह रावत, वीरेन्द्र रावत, मनोज रावत,गुलाब सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। समाजशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर व नमामि गंगे के नोडल अधिकारी आदित्य शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

थलीसैंण में G-20 के तहत कृत्रिम बुद्धिमत्ता का भविष्य में महत्व शीर्षक पर भाषण प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी आयोजित

थलीसैंण में G-20 के तहत कृत्रिम बुद्धिमत्ता का भविष्य में महत्व शीर्षक पर भाषण प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी आयोजित

थलीसैंण में G-20 के तहत भाषण प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी

भौतिक विज्ञान विभागीय परिषद के तत्वावधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण पौड़ी गढ़वाल में G-20 के तहत संचालित कार्यकर्म के अंतर्गत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (artificial intelligence) का भविष्य में महत्व शीर्षक पर एक भाषण प्रतियोगिता एवम विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

विक्रम सिंह रावत @पौड़ी 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य वक्ता डॉ नवरतन सिंह ने अपने सरल शब्दावली से छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया। साथ ही उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता का अर्थ बताया कि जब कोई मशीन या उपकरण स्वयं से विचार करना, सीखना, भाषा का प्रयोग, गतिविधि, अवधारणा, सोच समझ के साथ कार्य करना प्रमुख है। तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जे सी भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग करना आवश्यक है, जिससे की विद्यार्थियों के जीवन में व्यक्तित्व का विकाश हो सके।

निर्णायक की भूमिका में डॉ बिपेंद्र रावत, डॉ विक्रम रौतेला, समय नियंत्रक की भूमिका के रूप में श्री धर्मेंद्र सिंह रावत ने तथा श्री अनिल ध्यानी ने कार्यक्रम के संचालन में अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम संचालन डॉ सुधीर सिंह रावत (भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी) द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में आशीष ममगाई (बी एस सी तृतीय वर्ष), कुमारी चारू धस्माना (बी एस सी द्वितीय वर्ष), एवम कुमारी दीक्षा (बी एस सी द्वितीय वर्ष) ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवम शिक्षेनेत्तर कर्मचारी एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

गौलापार रामनगर स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल ‘नैब’ में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बच्चों से की मुलाकात 

गौलापार रामनगर स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल 'नैब' में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बच्चों से की मुलाकात 

गौलापार रामनगर स्थित दिव्यांग बच्चों का स्कूल ‘नैब’

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दिव्यांग बच्चों से की मुलाकात 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी @pushkardhami ने आज गौलापार रामनगर स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल ‘नैब’ में बच्चों से मुलाकात की और उनको प्रोत्साहित किया। अष्टमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों का पूजन भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी @narendramodi ने शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को दिव्यांग का नाम दिया है, वह अपने आप में प्रेरणा का काम करता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरन्तर दिव्यांगजनों के लिए कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि G-20 समिट के लिए उत्तराखण्ड को तीन महत्वपूर्ण आयोजनों का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तराखण्ड में विदेशी मेहमानों का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत हुआ उससे राज्य की समृद्ध संस्कृति को पूरे विश्व में पहुंचाने का काम होगा।

पैन-आधार लिंक अब इस तिथि तक करा सकेंगे, मगर ₹-1,000 जुर्माना तो लगता ही रहेगा  

स्थायी खाता संख्या (PAN) और आधार कार्ड को लिंक

पैन-आधार लिंक अब इस तिथि तक करा सकेंगे 

पैन-आधार लिंक (स्थायी खाता संख्या (PAN) और आधार कार्ड को लिंक) करने की तिथि सरकार ने पुनः तीन महीने और बढ़ाकर 30 जून कर दी है। इस दौरान पैन और आधार लिंक न करने पर एक जुलाई, 2023 से पैन (PAN) कार्ड अमान्य हो जाएगा। अभी तक इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च थी। इसके लिए ₹-1,000 जुर्माना देना होगा, जो पहले से लागू है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अनुसार जिन लोगों के पैन (PAN) कार्ड एक जुलाई, 2017 से पहले बने हैं, उन्हें आधार के साथ लिंक कराना जरूरी है। अब तक 51 करोड़ से ज्यादा पैन कार्ड आधार से लिंक हो चुके हैं। स्थायी खाता संख्या (PAN) और आधार कार्ड को लिंक नहीं करने पर आयकर रिटर्न भरने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने सहित कई तरह के काम बाधित हो सकते हैं।

Click Here for link your Pan & Aadhar

G-20 शिखर सम्मेलन विषय पर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र, रुद्रप्रयाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

G-20 शिखर सम्मेलन विषय पर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र, रुद्रप्रयाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

G-20 शिखर सम्मेलन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र, रुद्रप्रयाग के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य प्रो० पुष्पा नेगी के निर्देशन में “G-20 शिखर सम्मेलन” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती अरुणा बेंजवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि, विशिष्ट अतिथि श्री अजय सेमवाल, सांसद प्रतिनिधि, मुख्य वक्ता प्रो० हिमांशु बौड़ाई, डीन स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटी एण्ड सोशल साइंस, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्री राहुल डबराल, जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र रुद्रप्रयाग एवं प्राचार्य प्रो० पुष्पा नेगी द्वारा दीप प्रज्वलन के माध्यम से हुआ।

G-20 शिखर सम्मेलन विषय पर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र, रुद्रप्रयाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

प्राचार्य प्रो० पुष्पा नेगी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जी-20 सम्मेलन 2023 में भारत के द्वारा इसकी अध्यक्षता करना स्वयं में बहुत गर्व की बात है और भारत वैश्विक स्तर पर नेतृत्व करने की एक अद्वितीय क्षमता रखता है। साथ ही उन्होंने मोटे अनाजों की उपयोगिता के विषय में भी विस्तार से समझाया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती अरुणा बेंजवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि ने अपने वक्तव्य में जी-20 की वर्ष 2023 की थीम “वसुधैव कुटुंबकम” के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज के विद्यार्थी कल का भविष्य है और इन्हीं के हाथों में हमारा भविष्य है।

इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि श्री अजय सेमवाल, सांसद प्रतिनिधि ने जी-20 सम्मेलन के विषय में कहा कि जब ग्रामों, शहरों, विद्यालयों में युवाओं द्वारा इन कार्यक्रमों के उद्देश्यों को अमल में लाया जाएगा ,तभी यह कार्यक्रम सफल हो पाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया।

इसके पश्चात मुख्य वक्ता प्रो० हिमांशु बौड़ाई, डीन स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटी एण्ड सोशल साइंस, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने छात्रों को G-20 के विषय में विस्तार से बताया। जी-20 की अध्यक्षता का क्रम, इसकी कार्यप्रणाली, लीग ऑफ नेशंस, यू०एन०ए० जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के संगठनों में मनुष्य की प्रवृत्ति संगठनात्मक तो होती ही है, लेकिन इसी के साथ वह अपनी एकल छवि भी गढ़ना चाहता है। जी-20 की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि कैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का उदय होता है एवं किस तरह वे विश्व में आर्थिक एवं सामाजिक दृढ़ता लाते हैं। उनके द्वारा जी-20 के लोगो एवं थीम के विषय में भी छात्रों को जानकारी दी गई।

तत्पश्चात वक्ता के रूप में महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक डॉ० दलीप सिंह बिष्ट ने जी-20 से जुड़े पर्यावरण के पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंचतत्व में ही भगवान का वास है। पेड़-पौधों, वनों, मिट्टी, नदियों आदि में दैवीय तत्वों को मानने की भारतीय परम्परा को बताते हुए उन्होंने कहा कि इन्हीं पारंपरिक भावनाओं के कारण हम पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

इसके पश्चात छात्रसंघ अध्यक्ष श्री गौरव भट्ट ने G-20 में भारत के द्वारा किए गए पंच प्रण पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि भारत लगातार वैश्विक स्तर पर अपना महत्व बढ़ा रहा है।
तत्पश्चात छात्र महासंघ अध्यक्ष संतोष त्रिवेदी के द्वारा जी-20 के महत्व, कोविड-19 के दौरान भारत की अतुलनीय भूमिका, नेतृत्व की भावना के विषय में बताया गया। उन्होंने अपनी स्वरचित पंक्तियों के माध्यम से भारत की भूमि को अद्वितीय बताया।

इसके पश्चात श्री राहुल डबराल, जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र रुद्रप्रयाग एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा जी-20 सम्मेलन पर एक “क्विज़ प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया, जिसमें विक्रांत चौधरी ने प्रथम स्थान, नीलम ने द्वितीय स्थान तथा मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा “फ्रेमवर्क ऑफ यूथ-20” के अंतर्गत “G20 शिखर सम्मेलन में भारत की भूमिका” विषय पर “भाषण प्रतियोगिता” का आयोजन भी किया गया, जिसमें विवेक बी०ए० द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, दीक्षा बी०ए० द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, संचित नेगी बी०एस०सी० द्वितीय वर्ष एवं रोशनी बी०एड० द्वितीय वर्ष ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान तथा अंकित नेगी बी०एस०सी० प्रथम सेमेस्टर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इस भाषण प्रतियोगिता में डॉ० कृष्णा राणा, डॉ० कनिका बड़वाल एवं डॉ० सोनी आर्य ने निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन किया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ० जितेन्द्र सिंह ने किया। अंत में श्री राहुल डबराल, जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र, रुद्रप्रयाग द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसी के साथ सभी छात्र-छात्राओं को जलपान वितरित किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० निधि छाबड़ा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अंजना फर्स्वाण के अतिरिक्त वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० हरिओम शरण बहुगुणा, डॉ० विष्णु कुमार शर्मा, डॉ० चंद्रकला नेगी, डॉ० ममता भट्ट, डॉ० राजेश कुमार, डॉ० दीप्ति राणा, डॉ० ममता थपलियाल, डॉ० तनुजा मौर्य, डॉ० मनीषा सिंह, डॉ० शशिबाला रावत, डॉ० मनीषा डोभाल, डॉ० रुचिका कटियार, डॉ० दुर्गेश नौटियाल, डॉ० प्रकाश फोन्दनी, डॉ० सुनीता मिश्रा सहित कर्मचारी वर्ग से श्री ताहिर अहमद, श्री संदीप सिंह राणा, छात्रसंघ पदाधिकारी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुल्पी सेरा में शैक्षिक उन्नयन पर बैठक आयोजित

राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुल्पी सेरा में शैक्षिक उन्नयन पर बैठक आयोजित

राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुल्पी सेरा में शैक्षिक उन्नयन बैठक

विकास खंड चम्बा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुल्पी सेरा में शिक्षा सत्र 2022-23 की सभी शैक्षणिक गतिविधियों, कक्षा 5 के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह एवं नये शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु बच्चों के प्रवेश के लिए शैक्षिक उन्नयन पर अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई।

डीपी उनियाल @गजा

विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमति अनिता देवी व ग्राम पंचायत प्रधान कु. संगीता की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में विगत शिक्षा सत्र की शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्रधानाध्यापक विजय सिंह ने प्रस्तुत की, स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय सिंह ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय समय पर उनका सहयोग मिलता रहा है।

इस अवसर पर कक्षा 5 के छात्र छात्राओं को विदाई भी दी गई, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमति अनिता तथा प्रधान कु.संगीता ने प्रधानाध्यापक विजय सिंह व सहायक अध्यापिका श्रीमती अनीता को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय में विदाई समारोह व नये शैक्षिक सत्र के लिए प्रवेश हेतु बैठक का आयोजन करना प्रशंसनीय कार्य है। कक्षा 5 के छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर श्रीमती किशोरी देवी, सुनीता, बर्फी देवी, रीता, पूनम, संगीता, सुषमा, नीता, गीता, मधु, अंजू, ममता, ऊषा देवी सहित अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।

हरिद्वार के परीक्षा केन्द्रों का कुलपति द्वारा किया गया औचक निरीक्षण, नकलविहीन परीक्षा कराने हेतु संस्थानों को दी कड़ी हिदायत

हरिद्वार के परीक्षा केन्द्रों का कुलपति द्वारा किया गया औचक निरीक्षण, नकलविहीन परीक्षा कराने हेतु संस्थानों को दी कड़ी हिदायत

हरिद्वार के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

नकलविहीन परीक्षा कराने हेतु संस्थानों को दी कड़ी हिदायत

हरिद्वार क्षेत्र में नकल को प्रभावी ढंग से रोकने हेतु कुलपति प्रो0 एम0 एस0 रावत द्वारा स्वंय कमान संभालते हुए लगभग आधा दर्जन परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सुनील नौटियाल, प्रभारी प्रशासन, विश्वविद्यालय भी उपस्थित रहे। उन्होंने नकलविहीन परीक्षा कराने हेतु संस्थानों को कड़ी हिदायत दी।

सर्वप्रथम प्रथम पाली प्रातः 07ः30 बजे से 10ः00 बजे कुलपति द्वारा एस0बी0एम0 डिग्री काॅलेज, सुलतानपुर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे बी0ए0 समाजशास्त्र प्रथम पेपर में 29 परीक्षार्थियों में से 02 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे, कुलपति द्वारा परीक्षा केन्द्र में कई खामियां जैसे ड्यूटी चार्ट पर हस्ताक्षर नहीं थे, पेपर सुव्यवस्थित थे। परीक्षा केन्द्र अध्यक्ष को कुलपति द्वारा कडे निर्देश दिये गये कि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितता होने पर परीक्षा केन्द्र को निरस्त कर दिया जाएगा।

रूब्राज इंस्टिट्यूट आॅफ एडंवास स्टडीस, हरिद्वार में प्रथम पाली in में सभी व्यवस्थायें समुचित पायी गयी। उसके उपरान्त हिंद वैली संस्थान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान पाया गया कि मुख्य सड़क मार्ग पर कहीं भी संबधित संस्थान के नाम का बोर्ड नहीं लगाया गया था। परीक्षार्थियों को भवन की पांचवी मंजिल में खुले बरामदे में बैठाकर परीक्षा कराई जा रही थी ड्यूटी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थायें समुचित रूप से नहीं पायी गयी, संबधित संस्थान में बी0ए0 समाजशास्त्र की परीक्षा चल रही थी।

कुलपति द्वारा उक्त अव्यवस्थाओं हेतु हिन्द वैली के प्राचार्य को कड़ी फटकार लगाते हुए भूतल में परीक्षा करवाने व संस्थान के मुख्य सड़क मार्ग पर संस्थान के नाम का बोर्ड लगवाने हेतु निर्देशित किया गया यदि संस्थान द्वारा उपरोक्त कार्यवाही नहीं की जाती है तो वि0वि0 कड़ी कार्यवाही करने हेतु बाध्य होगा।

कुलपति द्वारा फेरूपुर डिग्री काॅलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जहाॅ पर बी0ए0 प्रथम वर्ष समाज-शास्त्र की परीक्षा चल रही थी जिसमें 44 परीक्षार्थियों में से 02 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। कुलपति द्वारा संस्थान के प्राचार्य को परीक्षा स्ट्रांग रूम को अध्यावधिक रखे जाने के निर्देश दिये गये।

सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र में कोई भी अनियमितता प्रकाश में नहीं आयी। इसके पश्चात एच0ई0सी0 गु्रप संस्थान में औचक निरीक्षण किया गया जिसमें बी0ए0 समाजशास्त्र प्रथम पेपर में 23 परीक्षार्थी तथा एम0एस0सी0, गणित में 01 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था। संस्थान में परीक्षा सम्बन्धी सभी व्यवस्थायें चाक-चैबंद पायी गयी। परीक्षा अभिलेखों को अत्यन्त ही सुव्यवस्थित रूप से रख-रखाव किया गया था इसके लिए कुलपति द्वारा एच0ई0सी0 गु्रप संस्थान की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

कुलपति द्वारा पं0ल0मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में आयोजित हो रही परीक्षा की द्वितीय पाली 11ः30 से 02ः00 बजे में औचक निरीक्षण किया गया जहाॅ पर परीक्षा सम्बन्धी सभी व्यवस्थायें चाक-चैबंद पायी गयी।
कुलपति द्वारा बताया गया कि विश्वविद्यालय की नकलविहीन परीक्षा कराने हेतु उड़नदस्ते की पांच टीमों द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें हरिद्वार व रूड़की क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों हेतु दो उड़नदस्ते टीमों का गठन किया गया है जो लगातार महाविद्यालय एवं संस्थानों का निरीक्षण कर उत्कृष्ठ कार्य कर रहे हैं इसके साथ ही विश्वविद्यालय के परीक्षा नियन्त्रक एवं कुलसचिव द्वारा भी लगातार विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।

यदि किसी भी परीक्षा केन्द्र में कोई भी अनियमितता व नकल पाये जाने पर संबधित संस्थान का परीक्षा केन्द्र भी निरस्त कर अन्यत्र स्थानान्तरित कर दिया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबधित संस्थान की होगी।

जिला पंचायत टिहरी की बैठक में अध्यक्ष सोना सजवाण ने दिए अधिकारीयों को पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश

जिला पंचायत टिहरी की बैठक अध्यक्ष सोना सजवाण ने दिए अधिकारीयों को पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश

जिला पंचायत टिहरी की बैठक 

जिला पंचायत सभागार बौराड़ी नई टिहरी में अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण की अध्यक्षता में जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल की सामान्य बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि विकास कार्यों से संबंधित सदन में आये प्रकरणों का निस्तारण समयान्तर्गत हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह जनपद का सर्वोच्च सदन है, इसकी अगली बैठक में सभी अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लिये जाने के तहत आधारभूत संरचना मंे सहयोग करने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में उपलब्ध अल्ट्रासाउंड मशीन को ऑपरेट करने हेतु ऑपरेटर की व्यवस्था करने की अपेक्षा की गई।

आंगनवाड़ी केन्द्रों के आधारभूत संरचना में सहयोग करने के विषय पर जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र का भवन यदि आपदा से क्षतिग्रस्त है, तो उसे मनरेगा में प्रस्तावित कर कर सकते हैं। वहीं जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में उपलब्ध अल्ट्रासाउंड मशीन को ऑपरेट करने हेतु सप्ताहिक अथवा पाक्षिक रूप से ऑपरेटर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

बैठक में सभी सम्मानित सदस्य गणों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत की समस्याओं/शिकायतों से अवगत कराया गया तथा सदन में सुझाव एवं प्रस्ताव रखे गये। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसार कर जनमानस को जागरूक कर लाभान्वित करने को कहा गया। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल भोला सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, प्रभारी एएमए जिला पंचायत श्री सतीश त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, चम्बा शिवानी बिष्ट सहित समस्त जिला पंचायत सदस्य, जिला स्तरीय अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सचिवालय में मुख्यमंत्री श्री धामी ने ली समीक्षा बैठक

चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में सचिवालय में मुख्यमंत्री श्री धामी ने ली समीक्षा बैठक

चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सचिवालय में समीक्षा बैठक

#VocalForLocal को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पादों को व्यापक स्तर पर किया जाय प्रमोट

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में चारधाम यात्रा #CharDhamYatra की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी यात्रा के लिए स्थानीय लोगों के पंजीकरण की अनिवार्यता को खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को यात्रा में दर्शन करवाये जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए होटलों एवं होम स्टे में बुकिंग करा ली है, उनकी दर्शन के लिए भी व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालु चारधाम यात्रा के साथ ही अन्य प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर भी जाएं, इसके लिए पर्यटन, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जाए।

उन्‍होंने कहा कि #VocalForLocal को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रमोट किया जाए। GMVN में भी स्थानीय उत्पादों को रखा जाए। उन्‍होंने यात्रा मार्गों के पार्किंग स्थलों पर वाहन चालकों के रहने एवं सोने की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी यात्रा के लिए पुलिस द्वारा भीड़ प्रबंधन के लिए समुचित व्यवस्था की जाए और यात्रा मित्र के तौर पर कुछ स्थानीय लोगों को रखा जाए। यात्रा पर आने वाले वाहनों की फिटनेस का भी विशेष ध्यान रखा जाए और इसके लिए अन्य राज्यों से भी समन्वय किया जाए।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से जो भी आवश्यक जानकारी लेनी है, केवल एक बार राज्य के एन्ट्री प्वाइंट पर ली जाय। यह सुनिश्चित किया जाए कि उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, श्री शैलेश बगोली, श्री अरविंद सिंह ह्यांकी, श्री सचिन कुर्वे, श्री एच.सी. सेमवाल, गढ़वाल आयुक्त श्री सुशील कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

नमामि गंगे परियोजना के तत्त्वावधान में हस्ताक्षर अभियान व गंगा स्वच्छता शपथ समारोह का किया आयोजन

नमामि गंगे परियोजना के तत्त्वावधान में हस्ताक्षर अभियान व गंगा स्वच्छता शपथ समारोह का किया आयोजन

नमामि गंगे परियोजना

राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव, पौड़ी (गढ़वाल) में आज राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित ‘नमामि गंगे परियोजना’ के तत्त्वावधान में ‘गंगा स्वच्छता पखवाड़ा’ (16-31 मार्च) में हस्ताक्षर अभियान व गंगा स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन किया गया।

विक्रम सिंह रावत @पौड़ी 

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. सी. दुद्पुड़ी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए गंगा व उसकी सहायक नदियों के महत्त्व को प्रतिपादित किया साथ ही गंगा नदी व अपने वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए भी प्रेरित किया।

महाविद्यालय के समस्त छात्र -छात्राओं, प्राध्यापक व शिक्षणेतर कर्मचारियों ने गंगा और उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता, निर्मलता एवं संरक्षण में अपने योगदान देने, गंगा को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को प्रेरित करना , गंगा में कूड़ा -कचरा व पॉलिथीन न डालने, गंगा में नहाते हुए साबुन का प्रयोग न करने का संकल्प लेते हुए हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग किया।

महाविद्यालय के हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रो. सुरेश चंद्रा, राजनीति विभाग के असिस्टेंट प्रो. इंद्रपाल रावत, भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रो. डॉ दीपक कुमार और संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रो. डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल के साथ-साथ महाविद्यालय के शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, विक्रम सिंह रावत, वीरेन्द्र रावत, मनोज रावत, गुलाब सिंह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

समाजशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर व नमामि गंगे के नोडल अधिकारी आदित्य शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण, दुर्घटना संभावित स्थलों पर किये गये कार्यों की अद्यतन स्थिति पर हुई चर्चा

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण, दुर्घटना संभावित स्थलों पर किये गये कार्यों की अद्यतन स्थिति पर हुई चर्चा

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आज जिला सभागार नई टिहरी में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर गत बैठक में दिये गये निर्देशों अनुपालन में की गई कार्यवाही, जनपद में स्थित ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण की स्थिति, दुर्घटना संभावित स्थलों पर किये गये कार्यों की अद्यतन स्थिति आदि पर चर्चा की गई।

जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत स्थित मोटर मार्गों पर पैरापिट, क्रेश बेरियर, थर्मोप्लास्ट पेंट, पैच वर्क, ब्लैक स्पॉट स्थलों पर कार्य प्रगति, चारधाम पर किये गये कार्यों आदि की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने एनएच के अधिकारी को निर्देशित किया कि एनएच पर जहां क्रेश बेरियर पर रेडियम नहीं लगे हैं, वहां रेडियम लगाना तथा अनावश्यक स्पीड ब्रेकर को हटाना सुनिश्चित करेें। बीआरओ के अधिकारी को निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा के मध्येनजर चम्बा-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर मेजर स्लिप को जल्द साफ करवा लें। साथ ही मेजर स्लिप चिन्ह्ति स्थानों का विवरण भी उपलब्ध कराएँ।

बीआरओ अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि चम्बा टनल से पहले एक मैक्निक द्वारा रोड़ पर अपना सामान रखकर सड़क को घेरा हुआ है, वहीं साबली में सड़क के किनारे पर मिट्टी फेंकी जा रही है, जिस पर जिला मजिस्ट्रेट ने एसडीएम टिहरी को बीआरओ अधिकारी के साथ मौके पर जाकर दौरा कर मैक्निक को नोटिस जारी कर सामान हटाने तथा सड़क के किनारे डम्पिंग करने वालों का खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्ष 2023-24 की जिला योजना में जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्तावों को प्राथमिकता पर रख लें। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को चम्बा में पार्किंग स्थल हेतु धनराशि जिला योजना में भी प्रस्तावित करने के निर्देश दिये।

एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा ने अवगत कराया कि 05 ब्लैक स्पॉट स्थलों यथा तोताघाटी, सकीनधार, तीनधारा, मुल्यागांव एवं जुयालगढ़ में सभी कार्य हो चुके हैं, जिनका निरीक्षण भी कर लिया गया है।

बैठक में एएसपी वीरेन्द्र दत्त डोभाल, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एन.पी. सिंह, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, ईओ नगर पालिका टिहरी एम.एल. शाह सहित लोनिवि, एनएच, बीआरओ, पीएमजीएसवाई के अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।