चंबा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का परीक्षा फल l 100% रहा
437 छात्र हैं विद्यालय में अध्यनरत
आदर्श सकलानी ने 97.1 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किया प्रथम स्थान
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनियालसारी, चंबा का वार्षिक परीक्षा फल आज घोषित किया गया। विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत शत प्रतिशत रहा, जिसमें अधिकतर छात्रों ने प्रथम श्रेणी और उच्च प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया।
रिपोर्ट: सो.ला.सकलानी ‘निशांत’
कक्षा आठ के छात्र आदर्श सकलानी ने विद्यालय में 97.1 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर शिवानी 95% अंकों के साथ रही ।कक्षा 6 के अभिनव ने 93% अंक प्राप्त किए। आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होते समय चंबा शहर के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
नगर पालिका अध्यक्ष सुमन रमोला, ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट, विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र नेगी, वयोवृद्ध भाजपा नेता जय सिंह नेगी, प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह परमार साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी’निशांत’ आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
वर्तमान में विद्यालय में 437 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं जिनमें 159 विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे हैं। प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों और उपस्थित समुदाय के सम्मुख रखी गई जिसके साथ ही विगत वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में क्रमशः 75% और 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार के चेक वितरित किए गए।
31अभिभावक माताओं को प्रति ₹1000 के चेक वितरित किए गए। पिछले वर्ष भी इस विद्यालय से 37 माताओं को पुरस्कृत किया गया था। छात्रों की प्रगति रिपोर्ट के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल,अनुशासन स्वच्छता, सामाजिक कार्य आदि सभी विधाओं के लिए विद्यालय की ओर से पुरस्कारों की व्यवस्था थी। कार्यक्रमों में अनेक वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को संबोधन किया तथा बच्चों की सतत प्रगति और उन्नति की के लिए विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंबा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाला जाना- माना संस्थान है जो क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। इसके लिए प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह परमार और आचार्यगण का बहुत बड़ा योगदान है।
इस अवसर पर गौरव गुसाईं, सोहनवीर सज्वाण, कैलाश सकलानी, बुद्धि पंवार, साब सिंह सज्वाण, रणवीर सिंह पुंडीर,संदीप रावत, सतवीर पुंडीर, सुनैना शाह डा.हरिकृष्ण भट्ट आदि बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और अभिभावक छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरजीत सिंह पुंडीर और आर.एस. नेगी ने संयुक्त रूप से किया।