थलीसैंण में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर चलाया वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान

थलीसैंण में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर चलाया वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

थलीसैंण में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर चलाया वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान

पौड़ी से विक्रम सिंह रावत: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण-पौड़ी में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल तथा प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया, साथ ही महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के निकट जल स्रोत की सफाई, महाविद्यालय सड़क मार्ग की सफाई आदि कार्य किये गए।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि सभी लोग पर्यावरण संरक्षण हेतु हर संभव प्रयास करें तथा इसके लिए समाज को भी जागरूक करें।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ जे० सी० भट्ट, डॉ निर्मला रावत, डॉ अजय कुमार, डॉ विनोद कुमार, डॉ गिरीश चन्द्र आर्य, डॉ धर्मेन्द्र कुमार तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी-अनिल पोखरियाल, अनिल कुमार, अंजू नेगी, सावित्री, सुरेन्द्र सिंह नेगी, अनिल ध्यानी, नरेश चन्द्र, आनन्दमणी पोखरियाल उपस्थित रहे।

Comment