थलीसैंण में आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं एंटी ड्रग्स सेल के तत्वाधान में “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

22
थलीसैंण में आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं एंटी ड्रग्स सेल के तत्वाधान में “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

थलीसैंण में आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं एंटी ड्रग्स सेल के तत्वाधान में “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

पौड़ी, विक्रम सिंह रावत: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं एंटी ड्रग्स सेल के तत्वाधान में “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत में पोस्टर मेकिंग एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था- “हमें भोजन चाहिए, तम्बाकू नहीं“।

इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ सुधीर सिंह रावत, डॉ गिरीश चन्द्र आर्य एवं डॉ विनोद कुमार ने कशिश पोखरियाल, हेमलता एवं ईशा बी०एससी० द्वितीय सेमेस्टर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। परिणाम संकलन डॉ अजय कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के पश्चात सभी छात्र-छात्राओं को एंटी ड्रग्स सेल के नोडल अधिकारी डॉ विवेक रावत द्वारा शपथ दिलायी गयी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल ने अपने संबोधन में तम्बाकू के उपयोग से जुड़े स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में बताया एवं सभी को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ विकास प्रताप सिंह के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comment