play icon Listen to this article

ताराकुंड में नहाते समय दो युवकों की हुई मौत

पौड़ी, Vikram Singh Rawat: विकासखंड थलीसैंण के पल्ली गाँव के दो किशोरों कि नहाते समय तालाब में डूबने से मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया।

घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है रविवार को पल्ली गाँव के सुभ्रत सिंह वर्ष 14 पुत्र सोहन सिंह व रवींद्र सिंह वर्ष 15 पुत्र नरेंद्र सिंह गाँव के ऊपर स्थित ताराकुंड के तालाब में नहाने पहुंचे दोपहर के समय दोनों तालाब में नहाने के लिए उत्तर गये। इसी दौरान तालाब में बरसात के तेज पानी के बहाव में डूब गये।

शोर सुनने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अन्य लोगों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुँचे और दोनों युवको को तालाब से बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी, सूचना थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here