महाविद्यालय मजरा महादेव में नांदी फाउंडेशन द्वारा आयोजित छः दिवसीय कार्यशाला संपन्न

297
play icon Listen to this article

महाविद्यालय मजरा महादेव में नांदी फाउंडेशन द्वारा आयोजित छः दिवसीय कार्यशाला संपन्न 

ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के अन्तर्गत नवांगतुक छात्र-छात्राओं को “नशा न करने” और “न करने देने” की दिलाई शपथ 

पौड़ी, विक्रम सिंह रावत: राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव पौड़ी में  “महिंद्रा प्राइड क्लास रूम” के तत्त्वाधान में “नांदी फाउंडेशन” द्वारा आयोजित छः दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ।

कार्यशाला के प्रशिक्षक अंकित पुरी के द्वारा बताया गया कि नांदी, जिसका अर्थ है “नई शुरुआत”, की स्थापना 1 नवंबर 1998 को एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट के रूप में की गई थी। जिसके अन्तर्गत छात्राओं को अंग्रेजी बोलने, जीवन कौशल, योग्यता, साक्षात्कार, समूह चर्चा और डिजिटल साक्षरता को कवर करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

प्रशिक्षण के अन्तर्गत ही प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रथम स्थान संतोषी (बी.ए. द्वितीय वर्ष) द्वितीय स्थान प्रियंका (बी.ए. द्वितीय वर्ष) और तृतीय स्थान लक्ष्मी (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) की छात्रा ने प्राप्त किया। इसी प्रशिक्षण के अन्तर्गत महाविद्यालय की 45 छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. सी. दुद्पुड़ी ने कार्यक्रम का समापन करते हुए कहा कि आज, 20 साल बाद, नांदी शायद भारत में सबसे बड़ा बहु-क्षेत्रीय गैर-लाभकारी संगठन है, जो पूरे देश में परिवर्तनकारी प्रभाव के साथ सबसे तेजी से बढ़ रहा है। नांदी 2200 से अधिक कौशल एवं रोजगार केंद्र और लगभग 6300 बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण केंद्र चलाती है, जो दस लाख युवाओं के जीवन को प्रभावित कर रही है। ये क्रमशः महिंद्रा प्राइड क्लासरूम और प्रोजेक्ट नन्ही कली के तत्त्वाधान में चलाए जाते हैं – दोनों आज ब्रांड नाम हैं जो अपने पैमाने और प्रभाव के लिए जाने जाते हैं।

महाविद्यालय के प्राध्यापकों में इंद्रपाल सिंह रावत, डॉ दीपक कुमार , डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल और डॉ प्रियंका भट्ट, डॉ राकेश बिष्ट के साथ-साथ शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, वीरेन्द्र सिंह, मनोज रावत, सुनील सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

ड्रग फ्री देवभूमि अभियान” के अन्तर्गत नवांगतुक छात्र-छात्राओं को “नशा न करने” और “न करने देने” की दिलाई शपथ 

दूसरी ओर राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव (पौड़ी गढ़वाल) में आज “एंटी ड्रग सेल” के “ड्रग फ्री देवभूमि अभियान” के अन्तर्गत नवांगतुक “बी.ए. प्रथम सेमेस्टर” के छात्र-छात्राओं को “नशा न करने” और “न करने देने” की शपथ दिलाई गई।

ड्रग फ्री देवभूमि अभियान" के अन्तर्गत नवांगतुक छात्र-छात्राओं को "नशा न करने" और "न करने देने" की दिलाई शपथ 

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. सी. दुद्पुड़ी के द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने और अपने आस-पास के लोगों को नशा न करने और नशे के दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा, कि हमारे देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर होता है। आज के युवा ही अगर नशे के आदी हो जायेंगे, तो ये नशा न केवल उनको अंधकारमय भविष्य की ओर ले जाएगा, अपितु इससे हमारा देश और समाज धीरे-धीरे प्रभावित होता जाएगा। अत: इससे सबको बचना चाहिए।

महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. दीपक कुमार , डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल, डॉ. प्रियंका भट्ट और डॉ. राकेश सिंह बिष्ट तथा शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, वीरेन्द्र सिंह, मनोज रावत, सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी (एंटी ड्रग सेल) इंद्रपाल सिंह रावत के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here