विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022: पोस्टल बैलेट मतदान कराने वाली पोलिंग पार्टियों के संबंध में वर्चुअल माध्यम से बैठक

52
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022: पोस्टल बैलेट मतदान कराने वाली पोलिंग पार्टियों के संबंध में वर्चुअल माध्यम से बैठक
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल संपादनार्थ आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने वाले दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराने वाली पोलिंग पार्टियों के संबंध में वर्चुअल माध्यम से बैठक ली गई।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]

उन्होंने पोलिंग पार्टियों का मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही नाइट स्टे करने वाली पोलिंग पार्टी, गांव तथा किस तिथि को नाइट स्टे करेंगी आदि का विवरण विधान सभा क्षेत्र वाइज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पोस्टल बैलेट से मतदान कराने संबंधी विभिन्न प्रारूपों के संबंध में जानकारी देते हुए सफल मतदान कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत पोस्टल बैलेट से मतदान कराने वाली पोलिंग पार्टियों के प्र्रस्थान का शैड्यूल, तैनात कार्मिकों का विवरण राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

जनपद से जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष से वर्चुअल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया। उन्होंने नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं का पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने वाली पोलिंग पार्टियों के कार्मिकों का मोबाइल नम्बर निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उप जिला निर्वाचनअ अधिकारी को निर्देशित किया कि पोस्टल बैलेट हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम एवं परिसर में फायर आलर्म लगाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने बताया कि पोस्टल बैलेट से मतदान कराने वाली पोलिंग पार्टी में 05 कार्मिक होंगे, जिसमें प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी, वीडियोग्राफ्र, माइक्रो ऑब्जर्बर और सुरक्षा कर्मी शामिल होगा।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह, नोडल ऑफिसर पोस्टल बैलेट नमामि बंसल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।