विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022: मतगणना को लेकर आयोग से नामित प्रेक्षकों ने मतगणना स्थल ITI नई टिहरी का किया स्थलीय निरीक्षण

65
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतगणना को लेकर भारत निर्वाचन आयोग से नामित प्रेक्षकों द्वारा आज मतगणना स्थल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में स्थलीय निरीक्षण किया गया।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी[/su_highlight]

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के आगामी 10 मार्च, 2022 को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर आज भारत निर्वाचन आयोग से नामित प्रेक्षकों द्वारा मतगणना स्थल आई.टी.आई. भवन, नई टिहरी में निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया।

इस दौरान प्रेक्षक नकाते शिव प्रसाद मदान (आईएएस) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र घनसाली तथा प्रेक्षक सुभाष सिन्हा (एससीएस) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र देवप्रयाग द्वारा मतगणना हॉल, मीडिया सेंटर, मतदाता अभिकर्ता कक्ष आदि का निरीक्षण कर अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, आईटीबीपी अधिकारी देवेन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी अतुल भण्डारी, साहसिक खेल विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।