विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022: जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने मतगणना स्थल आई.टी.आई. नई टिहरी में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022: जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने मतगणना स्थल आई.टी.आई. नई टिहरी में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
play icon Listen to this article

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की आगामी 10 मार्च, 2022 को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज मतगणना स्थल आई.टी.आई. नई टिहरी में व्यवस्थाओं को जायजा लिया। मतगणना तिथि को मतगणना हॉल में मोबाइल फोन लाना पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल आई.टी.आई. नई टिहरी का स्थलीय निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना तिथि को मतगणना हॉल एवं परिसर में किसी भी मतगणना कार्मिक, सुरक्षाकर्मी, मतगणना प्रत्याशी अभिकर्ता, खान-पान व्यवस्था कार्मिक, टेन्ट व्यवस्था कार्मिक आदि द्वारा मोबाइल फोन लाना पूर्णतया वर्जित होगा। कहा कि किसी के पास भी अगर मोबाइल फोन पाया जाता है, तो सीज कर लिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की नही होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान मीडिया कर्मियों को रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मजिस्ट्रेटों, गणना केन्द्रों में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के सभी निर्देशों का पालन करना होगा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विद्युत, नेटवर्किंग, साइन बोर्ड, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरिकेडिंग, मतगणना हॉल के प्रवेश एवं निकासी द्वार, मीडिया सेंटर, प्रत्याशी अभिकर्ता कक्ष आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

🚀 यह भी पढ़ें :  जिला क्रीड़ा विभाग और फुटबॉल एसोसिएशन की पहल पर बौराड़ी स्टेडियम में क्रिकेट और फुटबॉल का संयुक्त कैंप शुरू
🚀 यह भी पढ़ें :  DM/SSP द्वारा ब्रीफ किए जाने के उपरांत सखी बूथों सहित शेष बची 488 पार्टियां आज हुई रवाना

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022: जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने मतगणना स्थल आई.टी.आई. नई टिहरी में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उन्होंने प्रतापनगर के पोस्टल बैलेट मतगणना कक्ष की ओर जाने वाले रास्ते पर बह रहे पानी/नाली केे ऊपर प्लाई लगाने तथा पोस्टल बैलेट मतगणना कक्ष की देहली को ठीक करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतगणना कार्मिकों के आईडी कार्ड, निर्वाचन कार्यालय के स्टाफ, ईवीएम नोडल स्टाफ, जलपान/भोजन व्यवस्था स्टाफ तथा नोडल टेंट बेरीकेडिंग/विद्युत व्यवस्था स्टाफ की आईडी कार्ड, मतगणना अभिकर्ताओं के आईडी कार्ड, समय से संबंधितों को निर्गत करने के निर्देश दिये।

🚀 यह भी पढ़ें :  टिहरी पुलिस ने 115 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के जखीरे सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, रिटर्निंग ऑफिसर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र टिहरी अपूर्वा सिंह, आईटीबीपी अधिकारी देवेन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी अतुल भण्डारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।