सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को लेकर समस्त प्रकार की तैयारियां पूर्ण: DM

जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज जिला कलेक्ट्रेट टिहरी गढ़वाल के वी.सी. कक्ष में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को लेकर प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर समस्त प्रकार तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
play icon Listen to this article

जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज जिला कलेक्ट्रेट टिहरी गढ़वाल के वी.सी. कक्ष में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को लेकर प्रेसवार्ता की।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी[/su_highlight]

उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर समस्त प्रकार तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं, जिनके द्वारा मतगणना स्थल पर निरीक्षण कर लिया गया है।

बताया कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए 03-03 अर्थात् कुल 18 हॉल बनाये गये हैं। कहा कि ईवीएम मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं, कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक हॉल में 7-7 टेबल लगाई गई हैं। वहीं पोस्टल बैलेट के लिए प्रत्येक विधान सभा में 4-4 टेबल लगाई गई हैं तथा पोस्टल बैलेट प्री-स्केनिंग के लिए पोस्टल बैलेट के अनुसार टेबल लगाई गई हैं। कहा कि मतगणना में लगे लगभग 991 मतगणना कार्मिकों को बैलेट, ईवीएम/वीवीपैट, ईटीपीबीएस का व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कनेक्टीविटी के लिए दो लीज लाइन ली गई हैं। पोस्टल बैलेट कल 08 बजे तक प्राप्त होने वाले ही लिये जायेंगे। कोविड के दृष्टिगत पार्टी प्रत्याशियों को भी रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से अवगत करा दिया गया है कि मतगणना स्थल पर डबल डोज कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेकर आना आवश्यक है तथा मतगणना परिसर में मोबाइल फोन लाना पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। वहीं कोविड को लेकर मास्क, सेनिटाइजर, थर्मल स्केनिंग आदि की भी व्यवस्था कर दी गई है। बताया कि मतगणना के दिन लीकर एवं जुलूस पर प्रतिबन्ध रहेगा। मतगणना हॉल एवं परिसर में मोबाइल फोन लाना भी पूर्णतया वर्जित होगा। मीडिया को भी मोबाइल फोन लाना मीडिया कक्ष तक ही अनुमन्य है।

🚀 यह भी पढ़ें :  विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022: टिहरी जिले में हुआ 55.53 % मतदान, प्रदेश में कहां हुआ कितना मतदान, देखें!

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदया के मार्गदर्शन में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। बताया कि आज तक कुल 06 हजार 301 पोस्टल बैलेट प्राप्त हो चुके हैं, जिनमंे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र घनसाली में 816, देवप्रयाग में 1426, नरेन्द्रनगर में 1123, प्रतापनगर में 712, टिहरी में 1365 तथा धनोल्टी में 859 शामिल हैं। इसके साथ ही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वार मतगणना में लगे कार्मिकों का अलग-अलग कलर की आईडी होगी, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। हर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र पर टेबल वाइज कांउटिंग एजेंट लगाये गये हैं, जबकि प्रत्याशी किसी भी टेबल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं। 06 बजे मतगणन कार्मिकों की रिर्पोटिंग शुरू होगी तथा 08 बजे से पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू हो जायेगी, जबकि ईवीएम की मतगणना 8ः30 बजे से शुरू होगी। 13 राउण्ड मंे मतगणना होगी। मीडिया संेटर बनाया गया, जिसमें टी.वी., कम्प्यूटर और नेटवर्किंग की व्यवस्था कर दी गई है। प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना में लगे कार्मिकों का आईडी कोड अलग-अलग का कलर होगा, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।

🚀 यह भी पढ़ें :  विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022: मतगणना को लेकर आयोग से नामित प्रेक्षकों ने मतगणना स्थल ITI नई टिहरी का किया स्थलीय निरीक्षण

इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी भजनी भण्डारी सहित जनपद के मीडिया प्रतिनिधि एवं संबंधित कार्मिक मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज मतगणना स्थल आई.टी.आई. नई टिहरी गढ़वाल में स्थलीय निरीक्षण कर मतगणना व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

दूसरी तरफ जनपद में 10 मार्च, 2022 को होने वाली विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना को सफलता एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज मतगणना स्थल आई.टी.आई. नई टिहरी गढ़वाल में स्थलीय निरीक्षण कर मतगणना व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तत्पश्चात् उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

🚀 यह भी पढ़ें :  टिहरी पुलिस ने 115 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के जखीरे सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना कक्षों में कम्प्यूटर, फर्नीचर, सीसीटीवी, नेट कनेक्टीविटी, विद्युत, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय, मीडिया सेंटर की व्यवस्था, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक विधान निर्वाचन क्षेत्र के लिए कलर कोड निर्धारित किया गया है, उसी के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ मतगणना को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी नमामी बंसल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, रिटर्निंग ऑफिसर टिहरी अपूर्वा सिंह, घनसाली के.एन. गोस्वामी, धनोल्टी लक्ष्मीराज चौहान, प्रतापनगर प्रेमलाल, नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी, देवप्रयाग सोनिया पंत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।