नगर पंचायत गजा में उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी सरदार सिंह पुंडीर ने डोर टू डोर जा कर लोगों से समर्थन मांगा। नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र से उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी सरदार सिंह पुंडीर ने गजा बाजार में क्षेत्रिय दल को समर्थन देने की अपील की है।
सरहद का साक्षी, गजा
उन्होंने शहीद बेलमति चौराहे पर नुक्कड़ सभा को भी सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय दलों ने जनता को बरगलाने का काम किया। मूल निवास प्रमाण पत्र व भू कानून के मुद्दे से अपने सम्बोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किया जाना चाहिए था लेकिन उसको स्थाई निवास बनाकर इस राज्य में रहने वाले लोगों के साथ धोखा किया गया है।
भू कानून व्यवस्था भी समाप्त की गई जो कि भाजपा सरकार की नाकामी है। बेरोजगारी व स्वास्थ्य सेवाओं की खराब हालात के लिए दोनो दलों को जिम्मेदार ठहराया। गजा से पहले खाड़ी व बाद में पोखरी चाका लसेर का भ्रमण करते हुए जन समर्थन मांगा। उनके साथ सूरत सिंह, चैनसिंह, राकेश चौहान, भगवान सिंह, राज कपसूडी, नीलम देवी, पबित्रा देवी, सुमन देवी, हेमंत चौहान सहित दर्जनों कार्यकर्ता रहे।