गजा नगर पंचायत में आयोजित किया होली मिलन समारोह

गजा नगर पंचायत में आयोजित किया होली मिलन समारोह
play icon Listen to this article

नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में नगर पंचायत गजा में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह का आयोजन नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती ने किया।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, D.P.Uniyal, गजा[/su_highlight]

इस अवसर पर नगर पंचायत गजा के चारों वार्डों की सैकड़ों महिलाओं ने शिरकत की। महिलाओं ने खूब अबीर गुलाल लगाया तथा गेंदे के फूलों से एक दूसरे को बधाई दी। अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती ने इस अवसर पर कहा कि होली मिलन समारोह भाईचारे व सौहार्द तथा सामाजिक समरसता का त्योहार है।

गजा नगर पंचायत में आयोजित किया होली मिलन समारोह

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की सभी महिलाओं को बधाई व शुभकामनाएं। मातृशक्ति आज हर क्षेत्र में आगे है। होली मिलन समारोह में महिलाओं ने एक दूसरे को बधाई दी। संगीत का भी आयोजन किया गया है। समारोह भाईचारे के साथ मिष्ठान वितरण भी किया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  जनता दरबार कार्यक्रम में लगभग 18 शिकायतें दर्ज

इस अवसर पर भा ज पा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह खाती, वार्ड सदस्य सुनील सिंह चौहान, नगर पंचायत गजा के अजय सिंह, दिनेश सिंह, गजे सिंह, लखन पाल, महेश पाल सिंह, नेहारानी, समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल, श्रीमती कांता सजवाण, श्रीमती रेखा रुडोला, श्रीमति पुष्पा चौहान, श्रीमति सुमति उनियाल, श्रीमती अनिता पयाल, अनिता तड़ियाल सहित सैकड़ों महिलाएं सम्मिलित रही।