कविता: स्वच्छ हरित पुष्पित मेरा वन

कविता: स्वच्छ हरित पुष्पित मेरा वन
play icon Listen to this article

एक हमारा- एक आपका,
यह दोनों ही तो जंगल हैं।
आंख खोलकर देखो बंदों,
हम तुम कैसे वन में रहते हैं?

🚀 यह भी पढ़ें :  कविता: जागो ! जन जागृति आयी है।

मेरे वन में बुरांस खिले हैं,
तुम्हारे वन में कूड़ा के ढ़ेर!
राजपुष्प हंसता मेरे वन में,
रोता कानन तुम्हारे वनदेश।

स्वच्छ हरित षुष्पित मेरा वन,
तुम्हारा जंगल में पालीथीन!
भौतिकवादियों आंखें खोलो,
कहां खड़े हो कुछ तो बोलो?

🚀 यह भी पढ़ें :  कविता- समय से न्याय मिला ना !

एक हमारा- एक आपका,
दोनों ही  तो जंगल ही हैं।
मेरे वन में सुंदरता पसरी,
तुम्हारा जंगल कूड़ाघर है।

🚀 यह भी पढ़ें :  पितृपक्ष पर विशेष: श्रद्धा से किए गए श्राद्ध में पितृगण साक्षात प्रकट होते हैं

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”] सरहद का साक्षी @कवि सोमवारी लाल सकलानी, निशांत[/su_highlight]
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, न.पा.परि.चंबा (टि.ग.)