प्रतापनगर के उपली रमोली व रोणद रमोली में भारी ओलावृष्टि से भारी फसल क्षति 

प्रतापनगर के उपली रमोली व रोणद रमोली में भारी ओलावृष्टि से भारी फसल क्षति 
Rakesh Rana President of Tehri Congress
play icon Listen to this article

प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी उपली रमोली व रोणद रमोली के कई गांव में आज अपराहन 3:00 बजे के लगभग भारी ओलावृष्टि हुई। जिससे काश्तकारों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है जिसे काश्तकारों में बहुत हताशा और निराशा है।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, लंबगाव[/su_highlight]

🚀 यह भी पढ़ें :  विधानसभा चुनाव 2022: घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस के तहत पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने प्रतापनगर के गावों का भ्रमण कर जन समस्यायों का अनुश्रवण किया

पट्टी ऊपली रमोली के सोन्दी, सिलोड़ा, मुखमाल गांव, डांगी, खुरमुला, बागत, घोड़पुर, गरवांण गांव, खम्बाखाल, मोहल्या, ओनाल गांव, हेरवाल गाँव, दीन गांव, घंडियाल गांव, मुखेम,सदर गांव, रेका, पोखरी, कुड़ियाल गांव, महर गांव, मस्ताडी, पंडर गाव, कंडियाल गांव, धनगर गाव, बड़कोट, सेरा, कफलना सहित रोणद रमोली के विभिन्न गांव में भारी ओलावृष्टि हुई है।

🚀 यह भी पढ़ें :  लंबगाव: आदर्श आचार संहिता को लेकर टिहरी पुलिस व उड़नदस्ता टीमों द्वारा जब्त की गई ₹ 1,68,000/- की नगदी सहित 22 किलो चांदी

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि प्रशासन को उक्त क्षेत्रों में जाकर काश्तकारों से बातचीत कर नुकसान का मौका मुआयना करना चाहिए और काश्तकारों को फौरी तौर पर राहत दी जानी चाहिए साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि काश्तकारों ने धान की बुवाई के लिए पौध तैयार करने के लिए बीजारोपण कर दिया था, लेकिन ओलावृष्टि की वजह से उसमें भी भारी नुकसान हुआ है काश्तकारों को पौधरोपण के लिए निशुल्क बीज मुहैया कराना चाहिए।

🚀 यह भी पढ़ें :  पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने गांव में घर-घर जाकर जनसमस्याओं को सुना