उत्तराखंड में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू: वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को राज्यपाल ने दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ

उत्तराखंड में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू:  वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को राज्यपाल ने दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ
play icon Listen to this article

उत्तराखंड में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। सरकार के नए प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेने वरिष्ठ भाजपा विधायक बंशीधर भगत राज भवन पहुंचे जहाँ उन्हें 10ः00 बजे उन्हें शपथ दिलाई गई।

🚀 यह भी पढ़ें :  टिहरी कांग्रेस ने बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ किया सरकार का पुतला दहन

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, देहरादून[/su_highlight]

उन्हें राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद 11ः00 बजे से प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत विधानसभा में विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। आज शाम 5ः00 बजे विधानमंडल दल की बैठक भी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में होगी। प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में कार्यकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्धन भी राजभवन पहुंचे।

🚀 यह भी पढ़ें :  Kovid-19: स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना और जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रणाली के आंकड़ों की तुलना से निकाले जाने वाले नतीजे हैं भ्रामक और गलत