महाविद्यालय पोखरी में गाँधी जयंती पर एनएसएस शिविर के साथ स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

57
महाविद्यालय पोखरी में गाँधी जयंती पर एनएसएस शिविर के साथ स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

[su_highlight background=”#880930″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी @ नरेन्द्र बिजल्वाण [/su_highlight]

पोखरी (क्वीली): अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस 02 अक्टूबर के अवसर पर शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी के प्रभारी प्राचार्य प्रो० ए.के. सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वजारोहण के साथ किया गया। इसके उपरांत महाविद्यालय पारिसर मे स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया,  जिसमे महाविद्यालय परिवार व छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। इसके उपरांत सभागार कक्ष में प्रो० एके सिंह द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्ब प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री के विचारों और उनके योगदान के विषय में महाविद्यालय परिवार एवं स्वयंसेवियों को अवगत कराया गया। इसी अवसर पर रा०से०यो० इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन गया।

महाविद्यालय पोखरी में गाँधी जयंती पर एनएसएस शिविर के साथ स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

शिविर के आयोजनकर्ता व NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम भरोसे ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि आज एनएसएस इकाई के अंतर्गत प्रथम वर्षों के छात्रों का अभिविन्यास कार्यक्रम भी आयोजित किया। एनएसएस में आए नए स्वयंसेवियों को एनएसएस के स्थापना और उसके महत्व के बारे में बताया गया।और इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवी आकाश बिजल्वाण ने गत वर्ष के एनएसएस से सम्बंधित अपने अनुभव साझा करते हुए एनएसएस की महत्ता के विषय में विस्तार से बताया और पूरे सभागार को भावुक कर दिया।

महाविद्यालय पोखरी में गाँधी जयंती पर एनएसएस शिविर के साथ स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित “सरहद का साक्षी’में आप अपने लेख, अपने आस-पड़ोस की प्रकाशन योग्य ख़बरें आदि प्रकाशन सामग्री WhatsApp No.- 9456334277 अथवा Guest Post मेनू में स्वयं शेयर कर सकते है, Quality Check के बाद उसे आपके नाम से प्रकाशित किया जाएगा।Guest Post Link: >>> https://sarhadkasakshi.com/guest-post

 

Sarhad Ka Sakshi के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇 👇 https://www.facebook.com/sarhadkasaksh

ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें 👇 👇 https://chat.whatsapp.com/K1Vy3Ff3dSY8kZ9Nc4jyWP

हमारे Telegram Channel से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇 👇 https://t.me/sarhadsakshi

इसी क्रम में स्वयंसेवी सिमरन गुसाँई ने भी एनएसएस के अपने पूर्व अपने अनुभव भी सभी से साझा किए। इसके बाद सभी महाविद्यालय के परिवार और स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृहद् स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। साथ ही महाविद्यालय की स्वच्छता को निरंतर कर्मठता के साथ पूरा करने पर आज महाविद्यालय के कर्मचारी श्री मुर्ति लाल को प्राचार्य द्वारा स्मृति चिह्न देकर समानित भी किया गया, कार्यक्रम के अन्त मे सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. विवेकानंद भट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. सरिता देवी, डॉ. मुकेश सेमवाल, रचना राणा, नरेंद्र बिजल्वाण, सुनीता असवाल, नरेश, दीवान सिंह, मूर्ति लाल, राजेंद्र एवं एनएसएस के स्वयंसेवी आकाश, सिमरन, वर्षा, अंजलि, रितु, प्रियंका आदि उपस्थित रहें।