महाविद्यालय पोखरी में कैबिनेट मंत्री सुबोध व नरेंद्रनगर मण्डी समिति अध्यक्ष रावत का भव्य अभिनन्दन, कोरोना वारियर्स का सम्मान

महाविद्यालय पोखरी में कैबिनेट मंत्री सुबोध व नरेंद्रनगर मण्डी समिति अध्यक्ष रावत का भव्य अभिनन्दन, कोरोना वारियर्स का सम्मान
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल व नरेंद्रनगर मण्डी समिति के अध्यक्ष श्री वीर सिह रावत का किया क्वीली-पालकोट के जनमानस ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली की छात्राओं  द्वारा मंगल/ स्वागत गीत और बैच लगा कर किया मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम मे श्री पदम गुसाई,अंजलि रमोला, विनोद सती के द्वारा घण्टाकर्ण देवता, कोटेश्वर महादेव, तेरी मुखडी, हेमाबांद, तादी, छोपति-चोपती, लोक गीतो का पंडाल की उपास्थित जनता ने खूब लुफ्त उठाया। घण्टाकर्ण मन्दिर समिती के अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश बिजल्वाण को घण्टाकर्ण धाम का निर्माण जनमानस के सहयोग से पूरित करने हेतू सम्मानित किया गया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी @ नरेंद्र बिजल्वाण, पोखरी क्वीली [/su_highlight]

कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतू शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व अधिकारी/कर्मचारियों को मुख्य अथिति द्वारा समानित किया गया। जिनमे शिक्षा के क्षेत्र में प्राचार्य प्रोफेसर अरूण कुमार सिह, डॉ0 राम भरोसे, श्री दाता राम भट्ट, स्वास्थ्य:- डॉ0 मुकेश थपलियाल, श्री अनिल उनियाल, राजस्व:- उप जिलाधिकारी श्री देबेन्द्र नेगी, तहसीलदार रेनु सैनी, प्रवीन जेठूडी, जय सिह चौहान, सेवानिवृत प्राध्यापक: श्री मोर सिह असवाल, श्री बुद्धि राम बिजल्वाण शामिल हैं। डिग्री कॉलेज पोखरी के सर्बोतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं प्रीति चौहान, नीलम, सपना, आरती को  कृषि मंत्री ने सम्मानित किया। डिग्री कॉलेज के प्रथम क्रीड़ा समारोह में सर्वश्रेस्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं कबिता बिजाल्वाण, अंजली बिजाल्वाण, विवेक सजवाण, ऋतु, सपना को भी कैबिनट मंत्री ने सम्मानित किया।

महाविद्यालय पोखरी में कैबिनेट मंत्री सुबोध व नरेंद्रनगर मण्डी समिति अध्यक्ष रावत का भव्य अभिनन्दन, कोरोना वारियर्स का सम्मान

कृषि मंत्री उत्तराखंड श्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कृषि मण्डी खुलने से किसानो को अपने उत्पादन का उचित मूल्य मिलेगा और यही सरकार का उददेश्य है, नरेन्द्रनगर की मण्डी बेहतरीन मंडियो मे सुमार होगी, पर्वतीय आंचल के किसान सुनियोजित प्लान के तहत अपने उत्पादो को मण्डी मे बेच सकेगे, मण्डी मे आधुनिक सुविधाए होने के कारण आफ सीजन मे उच्चीत मूल्य पर उत्पाद बिक सकेगा, यथाशीघ्र  उत्तरकाशी के नौगाव मे कृषि मण्डी खुलेगी, उन्होने कहा कि प्रदेश मे कृषि उत्पाद मे बिचौलियो की भूमिका समाप्त होगी। नरेन्द्रनगर मण्डी के अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री जी ने जो जिमेदारी मुझे दी है उस पर पूरी लगन निष्ठा से खरे उतरने की कोशिश करुगा, किसानो के बीच जाकर उनके सुझाओं को सुनकर उनका सहयोग करते हुये उनको मण्डी से जोड़ा जायेगा और मण्डी को आगे बढाने का कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश रावत ने किया।