टिहरी पुलिस द्वारा शपथ ग्रहण सहित मनाया गया गांधी शास्त्री जयंती का राष्ट्रीय पर्व

65
टिहरी पुलिस द्वारा शपथ ग्रहण सहित मनाया गया गांधी शास्त्री जयंती का राष्ट्रीय पर्व
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

[su_highlight background=”#880930″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, चम्बा:[/su_highlight] राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं “जय जवान जय किसान” नारे के जनक श्री लाल बहादुर शास्त्री की 117 वीं जयंती पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल श्रीमती तृप्ति भट्ट के निर्देशन में टिहरी पुलिस द्वारा सद्भावना के साथ अहिंसा दिवस के रूप में सादगी से मनायी गयी।

टिहरी पुलिस द्वारा शपथ ग्रहण सहित मनाया गया गांधी शास्त्री जयंती का राष्ट्रीय पर्व

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया तथा इन महान विभूतियों का स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।

टिहरी पुलिस द्वारा शपथ ग्रहण सहित मनाया गया गांधी शास्त्री जयंती का राष्ट्रीय पर्व

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित समस्त पुलिस कार्मिकों को महात्मा गांधी व शास्त्री जी के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं से रूबरू कराया गया तथा उनका अनुसरण किये जाने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही समस्त पुलिस कार्मिकों को सद्भावना एवं मताधिकार की शपथ भी दिलवायी गयी।

इसके पश्चात वरिष्ठ पलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा पुलिस विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को कम्बल एवं टिफिन वितरित करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया गया । तत्पश्चात मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गयी।