महाविद्यालय पोखरी में ‘राष्ट्रीय एकता की महत्ता और प्रासंगिकता’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित

149
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

पोखरी: शहीदबेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी, टिहरी गढ़वाल में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गयी।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी @नरेंद्र बिजलवान[/su_highlight]

इस अवसर पर महाविद्यालय में ‘राष्ट्रीय एकता की महत्ता और प्रासंगिकता’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में डॉ० विवेकानंद भट्ट, डॉ० सरिता देवी, डॉ० बंदना सेमवाल ने वक्ता के रूप प्रतिभाग किया और अपने व्याख्यान से NSS के स्वयंसेवियों का मार्ग प्रशस्त किया।

महाविद्यालय पोखरी में ‘राष्ट्रीय एकता की महत्ता और प्रासंगिकता’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित

इस अवसर पर सम्पूर्ण राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने वाले भारत के लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर *राष्ट्रीय सद्भावना रैली* का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य और एन॰एस॰एस॰ के कार्यक्रम अधिकारी डॉo राम भरोसे द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस रैली में स्वयंसेवियों के साथ महाविद्यालय के समस्त परिवार ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

महाविद्यालय पोखरी में ‘राष्ट्रीय एकता की महत्ता और प्रासंगिकता’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित

इस मौके पर प्राचार्य ने सभी छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी से हमें जीवन में यह सीख मिलती है कि एकता की शुरुआत परिवार से होकर राष्ट्र तक पहुँचती हैै।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के डॉ० मुकेश सेमवाल, रेखा नेगी, अंकित कुमार, सुनीता असवाल, दीवान सिंह, नरेश रावत एवं मूर्ति लाल आदि उपस्थित रहे. साथ ही स्वयंसेवी प्रेरणा, साक्षी, अक्षा, अंजलि, आँचल, विवेक आदि ने अपनी महती भूमिका निभााई।