विधानसभा चुनाव 2022ः चुनाव प्रचार का थमा शोर, चुल्या प्रचार गांव की ओर, 13 फरवरी को है चुनावी पर्व की कालरात्रि

विधानसभा चुनाव 2022ः चुनाव प्रचार का थमा शोर, चुल्या प्रचार गांव की ओर, 13 फरवरी को है चुनावी पर्व की कालरात्रि
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

पोलिंग पार्टियों की रवानगी के साथ आज सायं राज्यभर में चुनाव प्रचार का शोरगुल थम गया है। अब चुनाव बाज नेताओं का चुल्या प्रचार शुरू हो गया है। चुनाव बाजों के लिए कल 13 फरवरी को चुनावी पर्व की कालरात्रि है।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी[/su_highlight]

विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर आज जिले के दूरस्थ मतदान केन्द्रों के लिए जहां पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं, वहीं इन चुनावों के लिए चुनाव प्रचार का शोरगुल भी थम कर अब चुल्या प्रचार में तब्दील हो गया है। चुनाव बाजों के लिए कल 13 फरवरी को चुनावी पर्व की कालरात्रि है। चुनाव बाज नेताओं के कार्यकर्ता और समर्थक अब घर-घर जाकर चुल्या प्रचार में जुटने लगे हैं। चुनाव प्रचारक अब कालरात्रि पूजन की तैयारी में हैं। चुनावी पर्व की इस कालरात्रि को ही वोटरों का वारा-न्यारा करने की प्लानिंग चुनाव बाजों तैयार की जाती है। इस बार मतदाता पहले की अपेक्षा बहुत सजग है। वह भी इस कालरात्रि पूजन का बेसर्बी से इंतजार कर रहा होगा।