सुरक्षित/शान्तिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर एस0एस0पी0 टिहरी ने किया कार्मिको को ब्रीफ, 463 पार्टियां हुई रवाना

 सुरक्षित/शान्तिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर एस0एस0पी0 टिहरी ने किया कार्मिको को ब्रीफ, 463 पार्टियां हुई रवाना
play icon Listen to this article

विधानसभा चुनाव 2022 हेतु मतदान को लेकर जिले की 951 मतदान पार्टियों में से दूरस्थ/दुर्गम क्षेत्रों की 463 पार्टियों द्वारा आज दिनांक 12.02.2022 को बौराडी स्टेडियन से अपने-अपने मतदान केंद्रों/मतदेय स्थलों हेतु प्रस्थान किया गया। शेष 488 पार्टियों द्वारा कल दिनांक 13.02.2022 को प्रस्थान किया जाएगा।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी[/su_highlight]

मतदान ड्यूटी में नियुक्त सुरक्षा बल ITBP व BSF, विभिन्न राज्यों से चुनाव डयूटी हेतु आये होमगार्ड सहित स्थानीय पुलिस बल, वन विभाग, पी0आर0डी0 के कार्मिकों को मतदान डयूटी हेतु रवाना होने से पूर्व एस0एस0पी0 टिहरी श्री नवनीत सिंह भुल्लर तथा श्री रामजी शरण शर्मा, ए0डी0एम0 टिहरी द्वारा सुरक्षित/शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष मतदान कराये जाने हेतु रवानगी स्थल बौराड़ी स्टेडियम पर आवश्यक चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश देते हुए विस्तृत रूप से ब्रीफ किया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  विधानसभा चुनाव 2022ः कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. धनसिंह नेगी के लिए विभिन्न गांवों में जाकर मांगे वोट

ब्रीफिंग में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

मतदान से पूर्व मतदान स्थल का सही तरीके से निरीक्षण करना।

स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव हेतु पोलिंग बूथ पर नियुक्त प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को निष्पक्षता के साथ ड्यूटी करना।

मतदान के निर्धारित समय की समाप्ति के पश्चात मतदान स्थल के गेट के अंदर आ चुके मतदाताओं के अलावा किसी अन्य को वोट का अधिकार नहीं होगा।

 सुरक्षित/शान्तिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर एस0एस0पी0 टिहरी ने किया कार्मिको को ब्रीफ, 463 पार्टियां हुई रवाना

राजनीतिक दलों के बस्ते मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर लगाए जाना।

पुलिस कर्मी का किसी भी दशा में पोलिंग स्टेशन के अंदर न जाना, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखे जाने हेतु पीठासीन अधिकारी के बुलाए जाने पर ही पोलिंग स्टेशन के भीतर जाना।

मतदान की समाप्ति के पश्चात ई0वी0एम0 मशीनों एवं पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उन्हें सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाना।