भव्य कार्यक्रमों के साथ मनाया गया GGIC Chamba में कारगिल विजय दिवस

भव्य कार्यक्रमों के साथ मनाया गया GGIC Chamba में कारगिल विजय दिवस
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

भव्य कार्यक्रमों के साथ मनाया गया GGIC Chamba में कारगिल विजय दिवस

जिला पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक को किया गया सम्मानित

स्कूली छात्राओं ने प्रस्तुत की शौर्य और वीरता पर आधारित गीत और लघु नाटिका

छात्राओं के सुंदर प्रस्तुति के लिए किया गया पुरस्कृत

Chamba, Tehri News: सो.ला.सकलानी ‘निशांत’, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चम्बा में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत के बाद छात्राओं के द्वारा शौर्य और वीरता पर गीत, लघु नाटिका, बैंड डिस्प्ले प्रस्तुतियां दी गई। अच्छी प्रस्तुतियों के लिए छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक श्री इंद्र सिंह नेगी (इकहत्तर के युद्ध सैनिक) को शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’ (द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिक पुत्र) को प्रतीक चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य किरण खण्डूडी (राज्य पुरस्कार से सम्मानित) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के दिन वह वीर सैनिकों, वीरांगनाओं, वीर माताओं का स्मरण कर गौरवान्वित है। शौर्य और वीरता पर क्विज प्रतियोगिताआयोजन की गई। सही उत्तर देने वाले छात्राओं और शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि इंद्र सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा आने वाली पीढ़ी को वीरता की प्रेरणा मिलती है। कवि निशांत ने कहा कि सैनिक पुत्र होने पर वह गर्व महसूस करते हैं। कहा कि उन्होंने अनुशासन का पाठ अपने सैनिक पिता से सीखा जोअंतिम दम तक सैनिक बने रहे। सैनिकों का सम्मान जितना ज्यादा किया जाए उतना कम ही है और इतिहास में सर्वाधिक सैन्य गाथाओं का जिक्र होना चाहिए।

शौर्य पराक्रम बलिदान पर सकलानी की दर्जनों कहानियां रेडियो द्वारा प्रसारित हैं और अनेक वीरता की कविताएं वे समय-समय पर प्रस्तुत करते हैं। प्रधानाचार्य किरण खंडूरी ने अनेक संस्मरण सैनिकों के प्रस्तुत किए। शहीद सैनिकों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता अंजू चौहान, विनीता बहुगुणा, मीना लिंगवाल, उषा असवाल, कुलदीप पुंडीर, वीरेंद्र पुंडीर, शकीला बानो, गिरीश वागियाल, मुन्नी रावत आशा भट्ट, अंजू कोठारी, प्रभा चौहान,सुनीता पंवार, एसएमसी अध्यक्ष तथा विद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रही।

Comment