विजय दिवस जनपद में पूर्ण श्रद्धा एंव सम्मान के साथ मनाया गया, जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित युद्ध स्मारक बौराड़ी नई टिहरी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित

75
विजय दिवस जनपद में पूर्ण श्रद्धा एंव सम्मान के साथ मनाया गया। ‘विजय दिवस‘ के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित युद्ध स्मारक बौराड़ी नई टिहरी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विजय दिवस जनपद में पूर्ण श्रद्धा एंव सम्मान के साथ मनाया गया। ‘विजय दिवस‘ के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित युद्ध स्मारक बौराड़ी नई टिहरी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

विजय दिवस जनपद में पूर्ण श्रद्धा एंव सम्मान के साथ मनाया गया। ‘विजय दिवस‘ के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित युद्ध स्मारक बौराड़ी नई टिहरी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका टिहरी सीमा कृषाली, चम्बा सुमना रमोला, ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, एसएसपी नवनीत भुल्लर, एडीएम रामजी शरण शर्मा, लक्ष्मी देवी पत्नी शहीद नायब सूबेदार वीर सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी टिहरी गढ़वाल ले.क.(अ.प्रा.) जी.एस. चन्द सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शहीदों के चित्रों पर पुष्प चक्र एवं पुष्प मालाएं अर्पित कर श्रद्धांजली दी गयी।

जिला सैनिक कल्याण विभाग एवं 342 फील्ड रेजिमेंट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में 342 फील्ड रेजिमेंट के जवानों द्वारा शहीद वीर सपूतों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा 6 ग्रीन एडीयर द्वारा मधुर सेना बैंड धुन का प्रदर्शन किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत, देशभक्ति गीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

विजय दिवस जनपद में पूर्ण श्रद्धा एंव सम्मान के साथ मनाया गया। ‘विजय दिवस‘ के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित युद्ध स्मारक बौराड़ी नई टिहरी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विजय दिवस जनपद में पूर्ण श्रद्धा एंव सम्मान के साथ मनाया गया। ‘विजय दिवस‘ के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित युद्ध स्मारक बौराड़ी नई टिहरी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर वीर शहीदों की वीरांगनाओ/आश्रितों एवं पूर्व सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि आज का दिन बड़े गर्व का दिन है, आज ही के दिन 1971 में 13 दिन के युद्ध में भारत ने पकिस्तान को आत्मसर्मपण करने पर मजबूर कर विजय हांसिल की। युद्ध में वीर गति को प्राप्त हुए शहीदों की वीरागंनाओं/आश्रितों एवं पूर्व सैनिकांे को सम्मानित किया गया। कहा कि हमारे सैनिक हमारे गौरव है, सीमाओं पर तैनात सैनिक निडर होकर देश की रक्षा कर रहे हैं, तभी देश निशचिन्त होकर कार्य हो रहे हैं और हम यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। कहा कि सेना एवं सैनिकों के आश्रितों के प्रति दया भाव नहीं सेवा भाव से कार्य करें।

इस मौके पर 1971 के युद्ध में शामिल पूर्व सैनिक इन्द्रसिंह द्वारा भी युद्ध के अपने अनुभव साझा किये गये। मंच संचालन सुशील कोटनाला द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में नायब सूबेदार वी.के. पटनायक, अध्यक्ष पूर्व सैनिक टिहरी गढ़वाल देव सिंह पुण्डीर, आ.केप्टन डी.एस. बागरी, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा प्रमोद उनियाल, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वी.के. ढौंडियाल, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी सहित शहीदों के परिजन, पूर्व सैनिक, मीडिया प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

Comment