1.56 KG चरस के साथ एक चरस तस्कर गिरफ्तार

play icon Listen to this article

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री नवनीत सिंह द्वारा जनपद को नशा मुक्त रखने हेतु नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दि0 18 जनवरी को थाना लम्बगांव पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत से दौराने चैकिंग 01 व्यक्ति को 1 किलो 56 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिस संबंध मे थाना लम्बगांव पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, लंबगाव[/su_highlight]

टिहरी पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। भविष्य मे भी नशाखोरी के विरूद्ध टिहरी पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

🚀 यह भी पढ़ें :  800 ग्राम चरस के साथ 01 चरस तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- जगदीश पुत्र स्व0 श्री रामरतन उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कुराना थाना मतलोड्ढा, जिला पानीपत, हरियाणा।
अवैध चरस (कीमत लगभग रू0 1,10,000/-)
पुलिस टीम थाना लम्बगांव में उ0नि0 कुंवर राम आर्य, हे0का0 16 राकेश राणा, आरक्षी 08 सतवीर, आरक्षी 225 घनश्याम शामिल थे।