प्रतापनगर के ऊर्जावान और स्फूर्तिवान जनता के सुख दु:ख के साथी पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस कार्यक्रम के तहत ओण पट्टी के जनसंपर्क के अंतिम दिन ग्राम क्यारी के जमुंडा, ग्राम देवल, सुंखेत्त, घांटी, मोलगा, थाला, धारगढ़ में देर रात्रि तक घर घर जाकर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में और जीत के लिए विजय श्री आशीर्वाद प्राप्त किया।
सरहद का साक्षी, लंबगाव
गौरतलब है कि श्री नेगी द्वारा घर घर कांग्रेस पदयात्रा के तहत विधानसभा की 6 पट्टियों में तकरीबन 1100 किमी की यात्रा कर जनसंपर्क पूर्ण कर लिया है और शेष यात्रा गतिमान है। घर गांव में जनता का अपार प्यार और समर्थन श्री नेगी जी को प्राप्त हो रहा है जो कि विधानसभा प्रतापनगर कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है।
अन्तिम दिवस ओम छात्र संगठन के सहसंस्थापक प्रदीप नेगी, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामविलास बिष्ट, सभासद सौरभ रावत इत्यादि के सानिध्य में ओम छात्र संगठन प्रतापनगर ने अपने युवा शक्ति संग दिया विक्रम सिंह नेगी जी व कांग्रेस पार्टी को अपना पूर्ण समर्थन।विभिन्न गांवों में भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक श्री नेगी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए प्रताप सिंह रांगड़, रोशन लाल, विजय लाल, महिमा लाल, जगत लाल, पंकज लाल, अजीत सिंह पंवार, अतुल सिंह धनाई समेत कई लोगों ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा।