महाविद्यालय थलीसैंण में नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मनाया हरेला

महाविद्यालय थलीसैंण में नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मनाया हरेला
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

महाविद्यालय थलीसैंण में नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मनाया हरेला

पौड़ी, विक्रम सिंह रावत: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में हरेला पर्व मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः पूर्वी नायर के तट स्थित थपलेश्वर महादेव मन्दिर, जखोला में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं स्थानीय सम्मानित जनों द्वारा फलदार एवं औषधीय पौधों को लगाकर किया गया।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र सेमवाल जी ने कहा कि एक वृक्ष पूरे समाज को बिना भेदभाव के फल एवं छाया देता है | हमें इनका संरक्षण करना चाहिए।

मंदिर पुजारी ललिता प्रसाद मँमगाईं ने महाविद्यालय परिवार को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया। इसके पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में भी वृक्षारोपण किया गया तथा वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड लगाया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल ने कहा कि लोक पर्व हरेला हमें प्रकृति संरक्षण का सन्देश देता है | हमें अपने पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व के इस सन्देश को जीवन में अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ छाया सिंह, डॉ बिपेंद्र सिंह रावत, डॉ विकास प्रताप सिंह, डॉ विक्रम रौतेला, डॉ अजय कुमार, डॉ गिरीश चन्द्र आर्य, डॉ विनोद कुमार, डॉ शिवानी धूलिया, धर्मेन्द्र, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी शेलेन्द्र सिंह रावत, उदय राम मँमगाईं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी अनिल पोखरियाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजयपाल सिंह नेगी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संयोजन नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ विवेक रावत के द्वारा किया गया।

Comment