हरेला पखवाड़ा की श्रृंखला में थलीसैंण में किया पौधों का रोपण, सुरक्षा के लिए लगाये ट्री गार्ड
थलीसैंण, विक्रम सिंह रावत: “हरेला पखवाड़ा” कार्यक्रम की श्रृंखला में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल के निर्देशन में नमामि गंगे एवं वन विभाग-पौड़ी पूर्वी अमेली रैंज थलीसैंण के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया गया. पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाये गए.
इस कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ नीरज असवाल, डॉ विकास प्रताप सिंह, डॉ शिवानी धूलिया, डॉ अजय कुमार, डॉ मीनू बुटोला, डॉ धर्मेन्द्र कुमार, डॉ विक्रम रौतेला, डॉ चंद्रकांत तिवारी, डॉ विनोद कुमार, डॉ धर्मेन्द्र यादव, वन वीट अधिकारी मदन सिंह बिष्ट एवं तनुज बिष्ट, वीट वाचर कृपाल सिंह, शिक्षणेत्तर कर्मचारी बलबीर सिंह, अनिल पोखरियाल, नरेश चन्द्र, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजयपाल सिंह नेगी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संयोजन नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ विवेक रावत के द्वारा किया गया.