हरेला के अवसर पर महिला कांग्रेस ने आईटीआई नई टिहरी के समीप किया वृक्षारोपण
नई टिहरी: उत्तराखंड लोक पर्व हरेला के अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव श्रीमती दर्शनी रावत ने महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं सामाजिक संगठन की महिलाओं के साथ आईटीआई नई टिहरी के समीप वृक्षारोपण किया। श्रीमती दर्शनी रावत ने कहा वृक्ष ही जीवन का आधार है। प्रकृति का संतुलन के साथ-साथ पर्यावरण और जल बचाने के लिए वृक्ष लगाने जरूरी है।
उन्होंने मातृशक्ति का आह्वान किया और सरकार से मांग की कि अधिक से अधिक वृक्ष जंगलों में फलदार वृक्ष लगाने के लिए पौधों का रखरखाव कर जिससे जंगलों में फलदार वृक्ष लगाए जा सके और जल संवर्धन के लिए पारिवारिक वृक्ष की पैदावार की जाए, जिनमें बुरांश, बाज, किनगोड, मोल, तिमला, बेडू, तउगलू, सिनसयारू, हिंस्र, आदि की प्रजाति के पौध तैयार कर जंगलों में लगानी चाहिए, जिससे जंगलों में जानबर भी रूकेंगे,ओर जलसंरक्षण भी होगा।
वृक्षारोपण करने वालों में श्रीमती रानी गुसाईं, श्रीमती रेखा, श्रीमती शांति देवी, श्रीमती गीता रावत, मंजू, मीना, आरती, संतोष चंदेल, पिंकी डंगवाल, लक्ष्मी, मधु रावत, मनीषा पोखरियाल आदि ने वृक्षारोपण किया।