अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महाविद्यालय पाबों में रंगोली प्रतियोगिता एवं गोष्ठी आयोजित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महाविद्यालय पाबों में रंगोली प्रतियोगिता एवं गोष्ठी आयोजित
play icon Listen to this article

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वाणिज्य विभाग परिषद की ओर से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही महिला दिवस के मौके पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  महाविद्यालय पाबौ में "स्वच्छता, मतदान एवं मेरा उत्तराखंड" पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी@विक्रम सिंह रावत, पौड़ी[/su_highlight]

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर•के• उभान ने समस्त महिला प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी गणों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की, और आधुनिक दौर में महिलाओं के अदम्य साहस की सराहना करते हुए समाज में उनके अतुलनीय स्थान होने की बात कही| वाणिज्य विभाग परिषद की ओर से आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में डॉ.तनुजा रावत, डॉ.अनिल शाह तथा डॉ.सुनीता चौहान निर्णायक मंडल में शामिल रहे।

🚀 यह भी पढ़ें :  भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में एंटी ड्रग समिति का गठन
🚀 यह भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय पाबौ में "सिंगल यूज्ड प्लास्टिक उन्मूलन" विषय पर गोष्ठी आयोजित 

इस प्रतियोगिता के विजेता बी.कॉम.प्रथम वर्ष के छात्र अनुपम रहे। द्वितीय स्थान बी.कॉम.प्रथम वर्ष की ही छात्रा सानिया के नाम रहा और तृतीय स्थान पर बी.कॉम.द्वितीय वर्ष की छात्रा कंचन रही।