कौशल विकास पर महाविद्यालय पाबौं में कार्यशाला आयोजित

253
कौशल विकास पर महाविद्यालय पाबौं में कार्यशाला आयोजित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

कौशल विकास पर महाविद्यालय पाबौं में कार्यशाला

कौशल विकास पर राजकीय महाविद्यालय पाबौं पौड़ी गढ़वाल के सभागार में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (NAPS) के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाबौ, के कार्यदेशक श्री अमर सिंह रावत द्वारा छात्रों को कौशल विकास से संबंधित जानकारियां दी गई तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्रीनगर के अनुदेशक श्री चंद्रशेखर जी द्वारा पीपीटी के माध्यम से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना की व्यापक रूप से चर्चा की गई।

सरहद का साक्षी, विक्रम सिंह रावत @पौड़ी

NAPS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु छात्रों को गाइडलाइन दी गई तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पाबौ की अनुदेशिका श्रीमती प्रमिला रावत एवम् श्री विक्रम सिंह द्वारा स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कौशल विकास के क्षेत्रों पर चर्चा की गई तथा राजकीय महाविद्यालय पाबौ के आइक्यूएसी एवम् कार्यशाला के नोडल सौरभ सिंह द्वारा ज्ञान भाव के साथ कौशल विकास के पक्षों पर चर्चा की गई।

राजकीय महाविद्यालय पाबौ के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा जी द्वारा छात्रों में कौशल विकास से देश की उत्पादकता सृजनात्मकता का विकास करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत की अभिकल्पना की रूपरेखा खींची गई।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मुकेश शाह प्राध्यापक अर्थशास्त्र द्वारा किया गया उक्त कार्यशाला में डॉ. रजनी बाला, डॉ. गणेश चंद्र, डॉ. तनुजा रावत, डॉ. अनिल शाह, डॉ. सुनीता चौहान डॉक्टर जय प्रकाश पवार, वरिष्ठ क्लर्क श्री मुकेश कंडारी, तथा विजेंद्र बिष्ट अनुराधा एवं सोनी उपस्थित रहे।

Comment