‘गंगा स्वच्छता में युवकों का योगदान’ विषय पर महाविद्यालय मजरा महादेव में ‘नमामि गंगे परियोजना’ के तत्त्वावधान में निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

524
'गंगा स्वच्छता में युवकों का योगदान' विषय पर महाविद्यालय मजरा महादेव में 'नमामि गंगे परियोजना' के तत्त्वावधान में निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

‘गंगा स्वच्छता में युवकों का योगदान’ विषय पर महाविद्यालय मजरा महादेव में निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता

‘गंगा स्वच्छता में युवकों का योगदान’ विषय पर राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव, पौड़ी (गढ़वाल) में आज राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित ‘नमामि गंगे परियोजना’ के तत्त्वावधान में ‘गंगा स्वच्छता पखवाड़ा’ (16 – 31 मार्च) में निबंध लेखन प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विक्रम सिंह रावत @पौड़ी 

महाविद्यालय के प्रो. राकेश जोशी ने ‘नमामि गंगे परियोजना’ के उद्देश्य तथा उसके महत्त्व पर प्रकाश डाला।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए.- प्रथम सेमेस्टर की शांति, द्वितीय स्थान बी.ए.- प्रथम सेमेस्टर की अनीता तथा तृतीय स्थान बी.ए.- प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अंजली ने प्राप्त किया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति, सपना (बी.ए.- प्रथम सेमेस्टर) की टीम ने, द्वितीय स्थान गीता, पूजा, शिवानी (बी.ए.- प्रथम सेमेस्टर) की टीम ने तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से मोनिका, सलोनी (बी.ए.-प्रथम सेमेस्टर) तथा भागीरथी, रेखा (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) की टीम ने प्राप्त किया।

महाविद्यालय के प्रो. (डॉ.) राकेश जोशी, सुरेश चन्द्रा, डॉ. दीपक कुमार और डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल के साथ-साथ महाविद्यालय के शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, मनोज रावत, वीरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय में नमामि गंगे के नोडल अधिकारी आदित्य शर्मा ने किया।

Comment