राजकीय महाविद्यालय पाबौ के सभागार में जनपद स्तर पर एंटी ड्रग्स संगोष्ठी का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय पाबौ के सभागार में जनपद स्तर पर एंटी ड्रग्स संगोष्ठी का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय पाबौ के सभागार में जनपद स्तर पर एंटी ड्रग्स संगोष्ठी का आयोजन
play icon Listen to this article

राजकीय महाविद्यालय पाबौ के सभागार में जनपद स्तर पर एंटी ड्रग्स संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

सरहद का साक्षी, विक्रम सिंह रावत, पौड़ी 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ आशीष गुसाईं , नोडल अधिकारी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग पौड़ी गढ़वाल द्धारा छात्रों को नशीले एवम मादक पदार्थों के सेवन के प्रभाव एवम रोकथाम हेतु व्यापक जानकारी प्रदान की गई।

🚀 यह भी पढ़ें :  थलीसैंण में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर चलाया वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान

कार्यक्रम की विशिष्ट वक्ता स्वेता गुसांई जिला, सलाहकार राष्टीय तंबाकू कार्यक्रम पौड़ी गढ़वाल ने छात्रों को तंबाकू निषेध और उसके सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान की और छात्रों को तंबाकू से संबधित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु जानकारी दी। इसी क्रम में अन्य वक्ता श्री आशीष रावत ने छात्रों को मादक पदार्थों से संबधित एक्ट एवम नियमवाली के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समस्त सदस्यों द्वारा ई-शपथ पत्र प्राप्त किया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय पाबौ में पर्यावरण दिवस पर संगोष्टी आयोजित 
राजकीय महाविद्यालय पाबौ के सभागार में जनपद स्तर पर एंटी ड्रग्स संगोष्ठी का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय पाबौ के सभागार में जनपद स्तर पर एंटी ड्रग्स संगोष्ठी का आयोजन

महाविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अनिल शाह और शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा.सौरभ सिंह द्वारा एंटी ड्रग्स से संबधित व्यवहारिक एवम सैद्धांतिक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के समापन करते हुऐ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्य प्रकाश शर्मा द्धारा जनपद पौड़ी से आए हुए वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुऐ समस्त छात्र छात्राओं को ड्रग्स के व्यसन से बचने हेतु जागरूक करते हुए छात्रों को जीवन लक्ष्य निर्धारित करने हेतु प्रेरित किया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी आयोजित 

कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.मुकेश शाह द्धारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ गणेश चंद्र, डॉ.सुनीता चौहान, डॉ.जयप्रकाश पंवार, डॉ.सरिता, डॉ.कैलाश भट्ट एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here