जिला युवा सम्मेलन नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की भूमिका बिषय आधारित कार्यशाला एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में सम्पन्न

323
जिला युवा सम्मेलन नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की भूमिका बिषय आधारित कार्यशाला एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में सम्पन्न
जिला युवा सम्मेलन नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की भूमिका बिषय आधारित कार्यशाला एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में सम्पन्न
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

दिव्यांशी एंड टीम ने किया प्रथम स्थान प्राप्त जबकि द्वितीय स्थान पर कुमारी कोमल और तृतीय स्थान पर रहे अरविंद

नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित जिला युवा सम्मेलन “नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की भूमिका” बिषय आधारित कार्यशाला एसआरटी परिसर बादशाहीथौल चंबा में सम्पन्न हुई। जिलेभर से आए हुए परियोजना से जुड़े युवाओं ने अपनी सांस्कृतिक, काव्यात्मक और रचनात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ चंबा ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट,नगर पालिका अध्यक्ष सुमन रमोला, साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’, परिसर निदेशक प्रो. ए ए बौडाई ने संयुक्त रूप से किया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अविनाश सिंह ने कार्यशाला में आए हुए तमाम प्रतिष्ठित लोगों का आभार प्रकट किया। युवाओं का आह्वान करते कहा कि राष्ट्रीय मिशन में युवाओं की भूमिका सर्वोपरि है और गंगा स्वच्छता अभियान में वह महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर भी रहे हैं।

कार्यक्रम में एसआरटी परिसर के प्रोफेसर डी के शर्मा द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से गंगा सफाई अभियान पर एक प्रोजेक्ट दिखाया गया तथा जिला समन्वयक अरुण उनियाल ने हेंंवल नदी स्वच्छता अभियान पर आधारित डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की।

जन जागरूकता तथा उत्साह वर्धन के लिए आए हुए मनीषियों ने गंगा स्वच्छता अभियान, नमामि गंगे मिशन, राष्ट्रव्यापी किए जा रहे कार्य, 5 टियर स्ट्रक्चर, वेस्ट डिपॉजिट, सॉलि़ड वेस्ट, घाट क्लीनिंग, गंगा एक्शन प्लान आदि पर विस्तृत चर्चा की।
युवाओं के द्वारा तीन प्रकार के प्रतियोगितायें करवायी गयी। संयुक्त गीत नृत्य में दिव्यांशी एंड टीम प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर एकल गीत में कु. कोमल और एकल कविता वाचन में अरविंद तृतीय स्थान पर रहे। नेहरू युवा केंद्र की तरफ से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर प्रो. मनमोहन नेगी, प्रो.लाखी राम डंगवाल, प्रो. रविंद्र सिंह, प्रोफेसर प्रो. रावत, सभासद शक्ति जोशी, वर्तमान और निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक अरुण उनियाल और स्वाति के द्वारा किया गया।

Comment