केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी 13 जून को बौराड़ी नई टिहरी में केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों एवं SHG के सदस्यों के साथ करेंगे सीधा संवाद

182
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार श्री प्रहलाद जोशी जी द्वारा 13 जून, 2022 को नगरपालिका हॉल, बौराड़ी टिहरी गढ़वाल में केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ सीधा संवाद किया जायेगा।

केन्द्रीय संसदीय मामलों, कोयला और खान मंत्री, भारत सरकार के आगामी 12 एवं 13 जून, 2022 को दो दिवसीय जनपद भ्रमण प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में आज विकास भवन नई टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल की अध्यक्षता में आवश्यक व्यवस्थाओं संबंधी बैठक आयोजित की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री स्वनिधि, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन योजनाओं के 10-10 लाभान्वित लाभार्थियों तथा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को पूर्ण तैयारी के साथ मा. केन्द्रीय मंत्री जी के संवाद कार्यक्रम में संवाद हेतु लाना सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित विभागों के विभागीय अधिकारियों दायित्व सौंपे गये हैं।

नगरपालिका हॉल में आयोजित कार्यक्रम की मंच व्यवस्था, टेंट, कारपेट, साफ-सफाई, बुके आदि की व्यवस्था हेतु लोक निर्माण विभाग एवं नगरपालिका टिहरी, भोजन व्यवस्था हेतु पूर्ति विभाग व नगरपालिको, निमत्रंण पत्र हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, मोमेंटो, गिफ्ट, बुके हेतु जीएम(डीआईसी) व कृषि विभाग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी हेतु सूचना विभाग को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही सभी योजनाओं से संबंधित कम्पाईल बुकलेट, संचालन व्यवस्था, स्टॉल व्यवस्था, साईकिल रैली, स्वच्छता अभियान तथा विजिट आदि से संबंधित व्यवस्थाओं हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

बैठक में डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ डॉ. संजय जैन, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान सतीश नौटियाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, ईडीएम हरेन्द्र शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।