राष्ट्रीय खेल दिवस: विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने किया बौराड़ी नई टिहरी में उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना का शुभारम्भ

193
विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जिले से 300 प्रतिभागी छात्रवृति हेतु चयनित

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के 08 वर्ष से 14 वर्ष तक आयु के 300 उदीयमान खिलाडियों (150 बालक 150 बालिकाओ) को रू0 1500/- प्रतिमाह प्रति सदस्य की दर से छात्रवृति के रूप में दिये जाने हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स 20 से 26 अगस्त, 2022 तक जनपद स्तर पर आयोजित किये गये। जिसके आधार पर जनपद से 300 बालक एवं बालिकाओं को जनपद स्तरीय चयन समिति द्वारा उक्तानुसार छात्रवृति प्रदान करने हेतु चयनित किया गया है।

राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस) पर जनपद टिहरी गढ़वाल के नगर पालिका हॉल बौराड़ी नई टिहरी में उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृति योजना का शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम वरीयता प्राप्त करने वाले उदीयमान खिलाडियों को छात्रवृति के रूप में रू0 1500/- प्रतिमाह की दर से तीन माह (सितम्बर अक्टूबर, नवम्बर 2022 तक) की धनराशि रू० 4500.00 (रू० चार हजार पाँच सौ) चौक के माध्यम से मुख्य अतिथि विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि सीमा कृषाली, अध्यक्ष, नगर पालिका नई टिहरी के द्वारा प्रदान की गयी तथा खिलाड़ियों के अतिरिक्त अन्य समस्त चयनित उदीयमान खिलाडियों को एक सामूहिक धनराशि का चेक प्रदान कर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया गया। जिला कीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी द्वारा बताया गया कि उक्त के अतिरिक्त अन्य चयनित उदीयमान खिलाडियों को डी.बी.टी. के माध्यम से उनके बैंक खातों में भुगतान किया जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय ने कहा गया कि उदीयमान खिलाडी योजना का उद्देश्य समाज में खेल वातावरण सृजित करना तथा खिलाडियों में शारीरिक एवं स्वास्थ्य सम्वर्धन के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा भावना का विकास करना है, आयोजित समारोह स्थल पर एक स्कीन / टी.वी. पर फेसबुक लाइव के माध्यम से राज्य स्तरीय लाइव कार्यक्रमों को भी प्रदर्शित किया गया। जिससे जनपद के समस्त चयनित उदीयमान खिलाड़ी मुख्यमंत्री एवं खेलमंत्री द्वारा दिये गये मार्गदर्शन से लाभान्वित हुए।

मंच का संचालन डॉ सुशील कोटनाला, प्रवक्ता रा.इ.का.ढुंगीधार द्वारा किया गया, इस अवसर पर सुनील कुमार जिला विकास अधिकारी, ले०कर्नल गजेन्द्रसिंह चन्द जिला सैनिक कल्याण अधिकारी टिहरी गढ़वाल, आशीष घिल्डियाल तहसीलदार टिहरी, विनोद जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक टिहरी, देवेन्द्रसिंह राणा, सचिव फुटबाल संघ टिहरी गढवाल, रितु जैन, उप कीड़ा अधिकारी, डी.एस०.चौहान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, उदय रावत, नवीन उनियाल, मुकुल राज, अभिषेक, साधूराम, देवेन्द्र प्रकाश, नरेन्द्र सहित उदीयमान खिलाड़ी उपस्थित थे।

Comment