कोयला, खान मंत्री श्री प्रहलाद जोशी ने टिहरी जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत बौराड़ी में दीप प्रज्वलित कर केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभान्वित लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

125
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

श्री प्रहलाद जोशी मंत्री कोयला, खान एवं संसदीय मामले भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज नगर पालिका हॉल बौराड़ी में दीप प्रज्जवलित कर केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभान्वित लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केन्द्र संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग हेतु पूरे देश मंे केन्द्रीय मंत्रियांे द्वारा भ्रमण कर जानकारी हांसिल कर आने वाली समस्याओं को दूर किया जायेगा। कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सभी को अच्छादित किया जाना है।

कहा कि मा. प्रधानमंत्री की सोच के अनुसार पीएम आवास योजना के तहत वर्ष 2024 तक कोई भी व्यक्ति बिना घर के न हो। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 12 हजार करोड़ की धनराशि हर वर्ष किसानों के खातों में सीधा डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है।

कहा कि जन औषधि केन्द्र मंे नियमित बीमारियों के इलाज हेतु सस्ती दर पर दवाई उपलब्ध कराई जा रही है और जन औषधि केेन्द्र में बिजनेस भी शुरू करने के लिए धनराशि भी मिलती है। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में नल हर नल में जल उपलब्ध होगा। वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत देश का नागरिक कहीं भी राशन प्राप्त कर सकता है। जन धन योजना के तहत लगभग 02 लाख 25 हजार करोड़, जो बिचौलिया खा जाते थे, वह बन्द हो गया है।

कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर सभी को लाभान्वित किया जाये। स्वतंत्र भारत में श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हर घर को पानी देने हेतु लगभग 03 लाख 60 हजार करोड़ खर्च यिका जा रहा है। हर घर को पानी देने का काम राज्य सरकार का होता है, लेकिन प्रधानमंत्री जी ने केन्द्र में बैठकर हर घर को पानी देने काम आने हाथों में लिया है।

इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री द्वारा केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभान्वित लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद कर उनके द्वारा सरकारी योजनाओं के तहत लिये गये लाभ एवं समस्याओं से रूबरू हुए।

इस दौरान पीएम आवास योजना के लाभान्वित लाभार्थी ललिता लाल, रेशमा बेगम, कृषि सम्मान निधि मंे विजय जड़धारी, राष्ट्रीय बाल पोषण में पुनम डोभाल, मातृ वन्दना योजना में ममता, स्वच्छ भारत मिशन में यशपाल, उज्जवला योजना में दीप्ति शर्मा, पीएम गरीब कल्याण योजना मंे राधिका देवी, आयुष्मान भारत योजना में आशीष द्वारा केन्द्रीय मंत्री के साथ सीधा संवाद कर योजना का लाभ लिये जाने हेतु प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी अपने-अपने अनुभव साझा किये गये।

इससे पूर्व मा. सांसद, संसदीय क्षेत्र टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी शाह ने मा. केन्द्रीय मंत्री जी के संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेवृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम छौर के व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने केन्द्रीय मंत्री का अभिनन्दन करते हुए कहा कि टिहरी के लोगों ने टिहरी बांध के लिए बहुत संघर्ष किया है तथा टिहरी डैम में पूरा सहयोग किया है।

कहा कि राज्य सरकार हर घर जल जीवन मिशन के तहत एक रूपये में कनेक्शन दे रही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्रीय योजनाओं को संचालित करने में राज्य सरकार पूरी टीम भावना के साथ कार्य रही है।

कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है, जनप्रतिनिधि इन योजनाओं का लाभा जरूरतमंद तक पहुंचाने का कार्य करें, तभी देश मजबूत होगा।

इस अवसर पर विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह, देवप्रयाग विनोद कण्डारी, अध्यक्ष जिला पंचायत सोना सजवाण, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, अध्यक्ष नगरपालिका टिहरी सीमा कृषाली, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ नमामि बंसल, अध्यक्ष नगर पालिका मुनिकीरेती रोशन रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, चम्बा शिवानी बिष्ट, नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, घनसाली वासुमति घणता, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, अध्यक्ष नगर पंचायत गजा मीना खाती, प्रदेश संगठन मंत्री भाजपा कुलदीप कुमार, पूर्व विधायक प्रतापनगर विजय सिंह पंवार सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न योजनाओं लाभार्थी मौजूद रहे।