टिहरी कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के माध्यम से की जा रही कार्रवाई पर जताया रोष, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

टिहरी कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के माध्यम से की जा रही कार्रवाई पर जताया रोष, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

केन्द्र की मोदी सरकार के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के माध्यम से की जा रही उत्पीडनात्मक कार्रवाई करने तथा नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय को सील करते हुए केन्द्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाटीचार्ज किया गया, जिसकी कांग्रेस पार्टी कडे शब्दों में निन्दा करती है।

कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में केन्द्र सरकार के इशारे पर हुई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में आज दिनांक 17 जून, 2022 को देशभर में विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के द्वारा आज जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम थलवाल, शहर अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख साब सिंह सजवाण, विजय गुनसोला, ज्योतिप्रसाद भट्ट, लखबीरसिंह चौहान, शान्ति प्रसाद भट्ट, आनन्द सिंह बेलवाल, नवीन सेमवाल, जयवीर रावत, गीताराम गैरोला, सोहन सिंह रावत, रोशन लाल नौटियाल प्रदीप सिंह आदि अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।