पार्किंग स्थलों के डेंजर जोन पर सुरक्षात्मक कार्य एवं समुचित पुनर्वास को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

259
पार्किंग स्थलों के डेंजर जोन पर सुरक्षात्मक कार्यां एवं समुचित पुनर्वास को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
play icon Listen to this article

पार्किंग स्थलों के डेंजर जोन पर सुरक्षात्मक कार्य एवं समुचित पुनर्वास को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

नई टिहरीः चंबा सहित जिले भर के पार्किंग व अन्य स्थानों पर बने डेंजर जोन पर सुरक्षात्मक कार्य एवं प्रभावित परिवारों के समुचित पुनर्वास की मांग को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल आज जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित से मिला और ज्ञापन के माध्यम से मांगों के निस्तारण की मांग की।

ज्ञात हो कि विगत 21 अगस्त 2023 को चम्बा थाने के ऊपर मुख्य सड़क पर बनी हुई पार्किंग के ऊपर पहाड़ का एक हिस्सा गिर गया था और उसमें 05 लोगां की जान चली गईं थी, जिलाधिकारी सहित सभी आला अधिकारियों ने तत्काल राहत बचाव कार्य किया। हालांकि किसी की जान न बचाई जा सकी, मगर देर रात्रि तक घटना स्थल पर मौजूदगी में रेस्क्यू कार्य करवाने के लिए प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी एवं रेस्क्यू में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन देकर आग्रह किया कि उक्त घटना स्थल पर अभी भी खतरा बना हुआ है, इस स्थान पर शीघ्र व्यापक जनहित में सुरक्षात्मक कार्य किए जाने चाहिए तथा सामने बने हवा घर को भी हटाया जाए, जो परिवार खतरे की जद में है, उनके समुचित पुनर्वास की व्यवस्था की जानी चाहिए। यही नहीं जिले भर में जहां-जहां भी पार्किंग स्थलों पर या अन्य स्थानों पर डेंजर जोन बने हुए है उन्हें भी चिन्हित कर सुरक्षा इंतजामात पुख्ता किए जाने चाहिए।

इस प्रतिनिधि मण्डल में पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष साब सिंह सजवाण, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति जोशी, पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज राणा, पूर्व पालिका अध्यक्ष विक्रम सिंह पंवार, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी नरेंद्र चंद रमोला, श्रीमती दर्शनी रावत, महामंत्री प्रदेश महिला कांग्रेस शिवी भंडारी, हरी सिंह मखलोगा, विजेंद्र नेगी, पूर्व प्रमुख भिलंगना विजय गुंनसोला, पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here