राजमाता सूरज कुंवर पञ्चतत्व में विलीन, अंत्येष्टि में सीएम हुए शरीक

66
राजमाता सूरज कुंवर पञ्चतत्व में विलीन, अंत्येष्टि में सीएम हुए शरीक
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

[su_highlight background=”#880930″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, देहरादून/ऋषिकेश: [/su_highlight] मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पूर्व सांसद टिहरी गढ़वाल स्व. महाराजा मानवेंद्र शाह जी की पत्नी श्रीमती सूरज कुँवर शाह जी के अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने मुनिकीरेती घाट, ऋषिकेश, टिहरी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने श्रीमती सूरज कुँवर शाह जी के अंतिम दर्शन कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों से भेंट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, सांसद श्री तीरथ सिंह रावत , पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , विधायक श्री खजान दास सहित अन्य महानुभावों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Sooraj Kunwar

टिहरी राजमाता सूरज कुंवर शाह (98) का नई दिल्ली स्थित आवास पर शनिवार को निधन हो गया था। राजमाता के पति स्वर्गीय महाराजा मानवेंद्र शाह टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट से 8 बार सांसद रहे थे। वर्तमान समय में इसी संसदीय सीट से उनकी बहू माला राज्य लक्ष्मी शाह सांसद हैं। राजस्थान बांसवाड़ा राजघराने की सूरज कुंवर शाह का विवाह 4 फरवरी 1937 को टिहरी महाराजा मानवेंद्र शाह के साथ हुआ था। वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। शनिवार को उन्होंने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे 1 पुत्र महाराजा मनुजेंद्र शाह और तीन बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई। तीनों बेटियां राजस्थान के राजघराने में महारानियां है। रविवार को उनके पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शनों के लिए नरेन्द्र नगर राजमहल में रखा गया। राजमाता के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज सोमवार 4 अक्टूबर को ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर किया गया।