देहरादून में आक्रोशित लोगों ने लैंसडौन चौक पर फूंका भाजपा पार्षद का पुतला, आरोप कि पार्षद कर रही हैं जमीन कब्जाने की कोशिश

74
देहरादून में आक्रोशित लोगों ने लैंसडौन चौक पर फूंका भाजपा पार्षद का पुतला, आरोप कि पार्षद कर रही हैं जमीन कब्जाने की कोशिश
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

बद्रीश कालोनी के लोगों का आरोप, पार्षद कमली भट्ट कर रही हैं जमीन कब्जाने की कोशिश

जमीन मालिक विनोद से की मारपीट और कहे जातिसूचक अपशब्द

[su_highlight background=”#880930″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, देहरादून:[/su_highlight]राजीव नगर बद्रीश कालोनी के रहने वाले विनोद कुमार के नेतृत्व में सैकडों स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए स्थानीय पार्षद कमली भट्ट का पुतला दहन किया।

स्थानीय निवासी विनोद कुमार के नेतृत्व में बुद्वा चौक पर एकत्र हुए लोग रैली के रूप में लैंसडौन चौक तक पहुंचे। भाजपा के झंडे हाथ में लेकर चल रहे लोगों ने रायपुर विधायक उमेश शर्मा काउ, राजपुर विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, के जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इसके साथ ही भाजपा पार्षद कमली भट्ट मुर्दाबाद के नारे भी लोग रहा रहे थे। लैंसडौन चौक पहुंच कर विनोद कुमार के नेतृत्व में आये लोगों ने भाजपा पार्षद कमली भट्ट व भाजपा नेता अतुल शर्मा पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए पुतला दहन किया।  प्रर्दशन करने वालों में विनोद कुमार, निर्मला, उषा देवी, शालू, वबीता, पुष्पा, अनूप, राजेश, पंिडत जी, किशोर, राम सिंह, धनी राम सहित बड़ी संख्या में युवा, महिला व पुरूष मौजूद थे।

प्रदर्शनकारी निर्मला, उषा देवी, ने कहा कि हमने 2 साल पहले विनोद कुमार से जमीन ली है लेकिन पार्षद कमली भट्ट हमें परेशान कर रही है। वह हम सब लोगों को डराने धमकाने व गुमराह करने के साथ वहां से भगाने का लगातार प्रयास कर रही है।

जमीन मालिक विनाद कुमार ने कहा उनकी डाण्डा धर्मपुर, बद्रीश कालोनी में जमीन है। जिसमें कुछ लोग रहते हैं तथा कुछ जमीन खाली है जिसे भाजपा पार्षद कमली भट्ट व अतुल शर्मा उनसे स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते 350 गज जमीन फ्री में मांग रहे हैं। मेरे द्वारा मना करने पर पार्षद कमली भट्ट, भाजपा नेता अतुल शर्मा व उनके अन्य सहयोगियों द्वारा मेरे साथ मारपीट कर जबरदस्ती मेरी जमीन पर कब्जा किया गया। जिसका वहां रहने वाले लोगों ने भी विरोध किया लेकिन उन्हें डरा धमकाकर चुप करा दिया गया। जिसे मेरी शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा हटा दिया गया। लेकिन पुलिस द्वारा इन लोगों के खिलाफ मेरी शिकायत को दर्ज नहीं किया गया। विनोद कुमार ने कहा उन्हें भाजपा पार्षद कमली भट्ट, भाजपा नेता अतुल शर्मा, व उनके अन्य साथियों अनिरूद्ध भट्ट, सूरज रावल, धनंजय ठाकुर व प्रदीप भण्डारी से दुर्घटना  का खतरा बना हुआ है।

पत्रकारों से पूरे मामले पर विस्तार से बातचीत करते हुए विनोद कुमार ने बताया कि डाण्डा धर्मपुर, बद्रीश कालोनी देहरादून में 30 सितंबर 2021 को लगभग 4.30 बजे सांय को अतुल शर्मा पुत्र भगत वत्सल शर्मा निवासी ई0सी0 रोड देहरादून स्वंय व 8-10 अन्य आसामाजिक लोगों के साथ आया और मेरी प्रोपर्टी पर लगे मुख्य गेट पर जोर-जोर से लात मारने लगे और मुझे जाति सूचक शब्द गन्दी गन्दी गालियां देने के साथ ही लाठी डण्डो से मारपीट करने लग गये तथा यहां रह रही केयर टेकर के परिवार की बुजुर्ग महिला को भी मां बहन की गाली देने लगे और यहां से भाग जाने के लिए धमकाने लगा तथा जबरदस्ती गेट में धक्का देकर घुस गये और भूमि को तोड-फोड करने लगे।

अतुल शर्मा की पत्नी पूनम शर्मा जो कि भाजपा जिला मीडिया आईटी सेल प्रभारी है और वर्तमान पार्षद व जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष कमली भट्ट का खास है जिनके नाम का फायदा व शह पर उक्त व्यक्ति अतुल शर्मा व उसके अन्य असामाजिक लोगों के साथ मिलकर की भूमि को जबरन कब्जा कर हडपना का कार्य करता रहता है। मैं एक हरिजन जाति का व्यक्ति हूं और विगत कई वर्षाें से उक्त भूमि पर काबिज काश्त करता चला आ रहा हूं।

विनोद ने कहा मेरे साथ हुई मारपीट की जानकारी मेरे द्वारा 112 नम्बर पर अपने फोन से फोन कर दिया। जिस पर पुलिस द्वारा थाने आने के लिए कहा गया। जिस पर में अपना शिकायती पत्र तथा मारपीट का मेडिकल लेकर थाना नेहरू कालोनी गया परन्तु उस दिन पुलिस द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उसकी रिसीविंग प्रति मुझको देने से इन्कार कर दिया गया। जिस पर मेरे द्वारा अगले दिन डाक के माध्यम से सूचना प्रेषित की गयी। यह घटना 30 सितबंर की है। घटना के बाद भी रात को अतुल शर्मा व उसके अन्य साथियों अनिरूद्ध भट्ट, सूरज रावल, धनंजय ठाकुर व प्रदीप भण्डारी ने मौके पर आकर गेट बजाया व धमकी दी। मुझे इन लोगों से से दुर्घटना या जान का खतरा बना हुआ है। इनको व इनके अन्य साथियों को में सामने देखकर पहचान सकता हूं, आये और भूमि पर कब्जा कर लेने की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।

विनोद ने बताया अगले दिन 1 अक्टूबर को मेरी भूमि पर विपक्षी अतुल शर्मा अपने 15-20 लोागें तथा पार्षद कमली भट्ट को लेकर मौके पर पहूंचा। पार्षद कमली भट्ट के नेतृत्व में ये सभी लोग प्रार्थी की भूमि पर कब्जा करने लगे। जिसका वहां मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा भारी विरोध किया गया। पार्षद द्वारा स्वंय को जनप्रतिनिधि  बताकर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसके बाद थाना नेहरू कालोनी पुलिस भी मौके पर आयी थी और वो कब्जा हटाया गया। यथास्थिति होने के बावजूद कमली भट्ट, अतुल शर्मा व अन्य कुछ व्यक्तियों का मेरी जमीन पर आना जाना लगातार बना हुआ है जो कि यथास्थिति के आदेश का घोर उल्लघन है।

विनोद कुमार ने कहा इस भूमि की बावत माननीय न्यायालय सिविल जज सी0डी0 देहरादून में भी दो दीवानी वाद लंम्बित चला आ रहा है और साथ ही आयुक्त गढवाल मण्डल पौडी के न्यायालय में भी अपील लंम्बित है। न्यायालय के द्वारा मौके पर यथास्थिति के आदेश पारित किये गये है और मैं पूर्व से ही मौके पर काबिज काश्त चला आ रहा हूं। जिसकी गलत व्याख्या प्रस्तुत कर विपक्षीगणों ने पुलिस व प्रशासन को गुमराह कर यथस्थिति का गलत वर्णन किया तथा मौके पर पहूंचे पुलिस कर्मी द्वारा भी उक्त आदेश का गलत व्याख्या कर मुझे धमकाने में अग्रसर थे परन्तु मेरे द्वारा पूर्व से ही काब्जा चला आ रहा है।

“सरहद का साक्षी’

में आप अपने लेख, अपने आस-पड़ोस की प्रकाशन योग्य ख़बरें आदि प्रकाशन सामग्री WhatsApp No.- 9456334277 अथवा Guest Post मेनू में स्वयं शेयर कर सकते है, Quality Check के बाद उसे आपके नाम से प्रकाशित किया जाएगा।

Guest Post Link: >>> https://sarhadkasakshi.com/guest-post

फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://www.facebook.com/sarhadkasaksh

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें: https://chat.whatsapp.com/K1Vy3Ff3dSY8kZ9Nc4jyWP

Telegram Channel: https://t.me/sarhadsakshi

Youtube Channel: https://www.youtube.com/channel/UCzidcE-s0M9HUgD8iAKi_Lg

Twitter: https://twitter.com/SarhadKaSakshi

विनोद ने कहा मुझे डर है कि पार्षद कमली भट्ट व अन्य विपक्षीगण सत्तापक्ष मे होने का लाभ का फायदा उठाकर मेरी भूमि पर जबरदस्ती अवैध रूप से जबरन कब्जा कर सकते है। यह लोग बार-बार जमीन खाली करने की धमकी दे रहे हैं। विनोद ने कहा हरिजन जाति का गरीब व्यक्ति है तथा उसके शोषण करने के उद्देश्य से विपक्षीगणों द्वारा लगातार अवैध कब्जे व जानलेवा हमलों के प्रयासों से मुझे अत्याधिक आर्थिक व मानसिक हानि हो रही है। इसके साथ ही मुझे पार्षद कमली भट्ट व अतुल शर्मा व उसके साथियों से खतरा बना हुआ है।

विनोद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा मेरी सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग है कि पार्षद कमली भट्ट व अतुल शर्मा व उसके साथियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें। साथ ही प्रदेश भाजपा नेतृत्व ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर करे।