भरपूर प्रतापनगर, संस्कृति भवन का लाेकार्पण: दिन प्रतिदिन अपनी पहचान खाेते जा रहे पारम्परिक वाद्य यंत्रों को सामुहिक प्रयास से जीवंत बनाये रखना होगा : विधायक नेगी

भरपूर प्रतापनगर संस्कृति भवन का लाेकार्पण: दिन प्रतिदिन अपनी पहचान खाेते जा रहे पारम्परिक वाद्य यंत्रों को सामुहिक प्रयास से जीवंत बनाये रखना होगा : विधायक नेगी
play icon Listen to this article

लाेक संस्कृति एंव लाेक परंपरा हमारी अमूल्य सांस्कृतिक धराेहर है जिन्हे संजाेये रखना हम सबका कर्तव्य है यह बात प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ने पट्टी राैणद रमाेली के ग्राम भरपूर मे आयाेजित संस्कृति भवन के लाेकार्पण के दाैरान मुख्य अतिथि के रूप मे कही ग्राम पंचायत भरपूर मे उत्तराखंड लाेक संस्कृति विभाग द्वारा अनुसूचित जाति उप याेजना के अंर्तगत 13 लाख 93 हजार रूपये की लागत से निर्मित संस्कृति भवन का लाेकार्पण करते हुये विधायक बिक्रम नेगी ने कहा कि हमारे उत्तराखंड की लाेक संस्कृति एंव लाेक परंपरा काे जीवंत रूप देने के प्रमुख वाहक एंव वाद्दय यंञ ढाेल दमाऊ ,हुडंका, रणसिॆगा, बांसुरी, मशकबीन, ढाैंर डमरू, तुहरी, भंकुर आदि  वाद्य यंत्रों में कई एैसे पारम्परिक वाद्य यंत्र है जाे दिन प्रतिदिन अपनी पहचान खाेते जा रहे है। उन्हाेने कहा कि अपनी पहचान खाेते जा रहे वाद्य यंत्रों काे जीवंत बनाये रखने के लिए हम सबकाे मिलकर सामुहिक प्रयास करना जरूरी है।

🚀 यह भी पढ़ें :  विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022: सामान्य प्रेक्षक नकाते ने एमसीएमसी कक्ष का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, पैड न्यूज के दो प्रकरण हुए सिद्ध 
🚀 यह भी पढ़ें :  प्रतापनगर के ग्राम रौलाकोट के ग्रामीणों ने विस्थापन के मामले में विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में की डीएम टिहरी गढ़वाल से वार्ता

विधायक श्री नेगी कि यह संस्कृति भवन निकट भविष्य मे विधानसभा प्रतापनगर क्षेञ के संस्कृति प्रेमियाें के लिए बेहतर मार्गदर्शक के रूप मे कार्य करेगा विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल ने कहा कि संस्कृति भवन में क्षेत्र के संगीत एंव वाद्दय यंञ प्रेमियाें काे प्रशिक्षित किया जायेगा

कार्यक्रम संयाेजक एंव लाेक गायक गिरीश चाैडियाटा ने कहा कि संस्कृति भवन का प्रयाेग निकट भविष्य मे बाजीगर समुदाय, संगीत प्रेमियाें, ढाेल प्रमियाें, मशकबीन प्रेमियाें, एंव विलुप्ति के कगार पर खडे हमारे पारंरपिक वाद्दय यंञाें काे पुन: जीवंत बनाने मे रूचि रखने वाले युवा युवतियाें काे प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जायेगा।

🚀 यह भी पढ़ें :  UK Election 2022: प्रतापनगर, कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी ने पट्टी धारमंडल के गावों में किया जनसम्पर्क एवं जनसभा

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रीता राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद रावत, ब्लक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, राजेंद्र सजवाण, मनीष कुकरेती, रमेश बगियाल, विजय रांगड राजेंद्र बाेरा, मनभावन बगियाल, जय सिह चाैहान, राजेश रावत, प्रमाेद नेगी, चंद्रमाेहन रावत, चंद्रमाेहन रावत, चंदन लाल, आदि माैजूद थे।