कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श के साथ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच की एक बैठक आयोजित 

60
कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श के साथ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच की एक बैठक आयोजित 
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच तथा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति की एक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हॉल में आहूत की गई, जिसमें कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, ऋषिकेश[/su_highlight]

राज्य निर्माण सेना ने एक स्वर में कहा कि चाहे राष्ट्रीय पार्टियां हो चाहिए। स्थानीय पार्टियों हो राज्य निर्माण सेनानियों का घोषणा पत्र में उल्लेख जरूर हो ताकि शहीदों के सहादत ओं कुर्बानियों वह संघर्षों को याद रखा जा सके।

उक्त अवसर पर देव संस्कृति विरासत ई शोभा यात्रा समिति उत्तराखंड के द्वारा समस्त राज्य निर्माण सेनानियों को क्षेत्रीय संयोजक श्री संजय शास्त्री जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा जिन राज्य निर्माण सेनानियों ने महाकुंभ में देव डोलियों के की शुभ यात्रा पर सहयोग एवं समय दिया। उन समस्त लोगों का आभार एवं धन्यवाद किया गया।

कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श के साथ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच की एक बैठक आयोजित इस मौके पर बैठक में समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा देव डोलियों के संयोजक संजय शास्त्री डीएस गुसाईं गंभीर मेवाड़ विक्रम भंडारी बलवीर सिंह नेगी युद्धवीर सिंह चौहान गुलाब सिंह रावत ओम रतूड़ी पूर्ण सिंह चौहान महेंद्र सिंह बिष्ट हरि सिंह नेगी मायाराम उनियाल दिसंबर दत्त डोभाल बृजेश डोभाल राजेश शर्मा आशु डंगवाल मायाराम रतूड़ी रामेश्वरी चौहान कुसुम लता शर्मा प्रेमा नेगी विजय पंत मुन्नी ध्यानी उर्मिला डबराल लक्ष्मी कंडवाल राजेश्वरी कंडवाल सुनीता सकलानी सरोजिनी थपलियाल बीना बहुगुणा रेनू नेगी अंजू गैरोला सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे सभा की अध्यक्षता श्रीमती उर्मिला डबराल तथा संचालन वेद प्रकाश शर्मा जी ने किया।