सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनियालसारी (चंबा) में ज्ञान-विज्ञान मेला आयोजित

390
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनियालसारी (चंबा) में ज्ञान-विज्ञान मेला आयोजित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

अलग-अलग थीम पर तैयार किए गए 91 मॉडल, प्रधानाचार्यों द्वारा किया गया मूल्यांकन

चल-अचल मॉडल में प्रथम स्थान पर रहे अखिल और प्रियांशु

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनियालसारी (चंबा) में प्रधानाचार्य श्री इंद्रपाल सिंह परमार के दिशा- निर्देशन में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, अति विशिष्ट अतिथि गिरजा प्रसाद बहुगुणा और विशिष्ट अतिथि सोमवारी लाल सकलानी द्वारा किया गया। सभी कक्षाओं से भैया बहनों ने 91 मॉडल अलग-अलग थीम पर तैयार कर प्रस्तुत किए। मॉडलों का निरीक्षण आए हुए मुख्य अतिथियों, अभिभावकों और प्रबुद्ध-जनों द्वारा किया गया। प्रत्येक कक्षा के भैया-बहनों और शिशु मंदिर के भैया-बहनों ने भी मॉडल का निरीक्षण किया।

विद्यालय निर्णायक समिति का गठन किया गया, जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चंबा की प्रधानाचार्या किरन खंडूरी, राजकीय इंटर कॉलेज चंबा के प्रधानाचार्य आरपी सकलानी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चंबा से भौतिक विज्ञान प्रवक्ता अंजू चौहान, राजकीय इंटर कॉलेज चंबा से रसायन विज्ञान प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार बिंद और डॉ प्रमोद उनियाल रहे।

चल- मॉडल से अखिल 11th A से प्रथम, सचिन नेगी 12th B और सुधांशु कोठारी 8th से द्वितीय तथा इशिका नेगी 11th A से तृतीय स्थान पर रही तथा अचल मॉडल से प्रियांशु नेगी 11th B से प्रथम अदिति 11thB से द्वितीय और अंशिका बहुगुणा 11th A से तृतीय स्थान पर रही।

इस मौके पर प्रभारी फल संरक्षण चंबा अभिषेक महेश्वरी, विद्यालय के व्यवस्थापक वीरेंद्र सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह राणा, नई टिहरी विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य वीडी कुनियाल, समाजसेवी रामदास, भगवती प्रसाद बडोनी, सतेश्वर प्रसाद कोठियाल, वीरेंद्र डबराल, संध्या चमोली, पूर्व छात्रा ज्योति रतूड़ी, सिमरन नेगी, प्रियंका तोमर, सोहन लाल, रविंद्र राणा, राकेश, महावीर, सुरजीत पुंडीर, अनिल भट्ट, राहुल, गणेश, उपेंद्र नवानी, सोनिका, विजय प्रकाश उनियाल तथा बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Comment