प्रेस क्लब टिहरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और संयुक्त सचिव का हुआ शिष्टाचार स्वागत

प्रेस क्लब टिहरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और संयुक्त सचिव का हुआ शिष्टाचार स्वागत
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

प्रेस क्लब टिहरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और संयुक्त सचिव का हुआ शिष्टाचार स्वागत

गणमान्य व्यक्तियों ने फूलमालायें और अंग वस्त्र भेंट कर किया अभिनंदन

चंंबा,सो.ला.सकलानी: प्रेस क्लब नई टिहरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट और संयुक्त सचिव बलवंत रावत का स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, साहित्यकारों, व्यापारियों आदि के द्वारा शिष्टाचार स्वागत किया गया।

नवनिर्मित नगर पालिका सभागार गजा रोड सभागार में पालिका अध्यक्ष सुमन रमोला ने मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशिभूषण भट्ट सहित उनकी कार्यकारिणी को बधाई दी।

आयोजन पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सूरज राणा जेष्ठ प्रमुख साहब सिंह सज्वाण और नरेंद्र चंद रमोला आदि के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

प्रेस क्लब टिहरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और संयुक्त सचिव का हुआ शिष्टाचार स्वागतयूं तो 8 नवंबर को नई टिहरी में औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होना है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी शपथ दिलाएंगे। अभिनंदन कार्यक्रम के मौके पर गोष्ठी भी आयोजित हुई। अनेक सामाजिक व्यक्तियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट ने स्वागत कर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कहा कि पत्रकारिता के उच्च मानदंड को स्थापित करना उनका ध्येय है और घर, गली, गांव से लेकर शहर तक की समस्याओं के बारे में वह आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने पत्रकारिता के स्तंभ राजेंद्र टोडरिया का भी स्मरण किया तथा समस्त पत्रकारों का धन्यवाद अभिव्यक्त किया।

सम्मान कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख सोबन सिंह नेगी ने अतिक्रमण की समस्या पर अपनी पीड़ा को बयां करते हुए अपेक्षा की कि बिना स्वार्थ और पक्षपात के पत्रकार अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे, चाहे वह किसी स्तर का क्यों ना हो।

इस मौके पर पूर्व दर्जाधारी मंत्री अतर सिंह तोमर, साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’, मंडल अध्यक्ष भाजपा संदीप रावत, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष इंद्र सिंह नेगी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम पंवार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष बिशन भंडारी, सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, सुनैना शाह, लोक गायक रवि गुसाईं आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।

इस मौके पर पूर्व प्रधान सत्यपाल गुसाईं, राजेंद्र सिंह, धीरेंद्र रावत, प्रेम दत्त थपलियाल आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Comment