मुनिकीरेती में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं जन समस्याओं को लेकर एसएसपी टिहरी ने आयोजित किया जनसंवाद कार्यक्रम

मुनिकीरेती में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं जन समस्याओं को लेकर एसएसपी टिहरी ने आयोजित किया जनसंवाद कार्यक्रम
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

एसएसपी टिहरी द्वारा थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत ओमकारानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज परिसर में स्थानीय व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल राफ्टिंग, होटल, टैक्सी यूनियन संचालकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय समस्याओं एवं उनके निराकरण हेतु जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, मुनिकीरेती[/su_highlight]

उक्त जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा विशेषत: थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था बनाए जाने को लेकर अपने विचार एवं सुझाव व्यक्त किए गए इसके अतिरिक्त नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं गंगा घाटों पर नशे का सेवन करने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के साथ-साथ क्षेत्र में रात्रि के समय ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाए जाने का अनुरोध किया गया।

मुनिकीरेती में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं जन समस्याओं को लेकर एसएसपी टिहरी ने आयोजित किया जनसंवाद कार्यक्रम

कार्यक्रम में दिए गए सुझाव/ समस्याओं के दृष्टिगत एसएसपी, टिहरी द्वारा यातायात समस्याओं के निराकरण हेतु सभी से वन वे रूट का पालन करने तथा पार्किंग संबंधी समस्याओं का निस्तारण करने हेतु नगरपालिका अध्यक्ष से पार्किंग हेतु उचित स्थान एवं सुझाव थानाध्यक्ष मुनिकीरेती को उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया गया, ताकि उक्त समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए।

इसके अतिरिक्त *एसएसपी, टिहरी द्वारा उपस्थित समस्त जन समाज से वाहनों को सुव्यवस्थित तरीके से पार्क करने का अनुरोध किया गया जिससे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न न होने पाए। मुनी की रेती क्षेत्रान्तर्गत नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं गंगा घाटों की मर्यादा तथा स्वच्छता बनाए रखने हेतु थानाध्यक्ष मुनी की रेती को प्रभावी कार्यवाही करते हुए आवश्यक पुलिस बल नियुक्त किए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही कहा गया कि उत्तराखंड देव भूमि है यहां पर्यटकों का सम्मान किया जाता है परंतु साथ ही पर्यटकों द्वारा भी स्थानीय लोगों को सम्मान दिए जाने की भी अपेक्षा की जाती है, देश का कानून सभी के लिए समान है इसका उल्लंघन करने पर सभी के विरुद्ध समान कार्यवाही की जाएगी।

मुनिकीरेती में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं जन समस्याओं को लेकर एसएसपी टिहरी ने आयोजित किया जनसंवाद कार्यक्रम

जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह द्वारा उक्त समस्याओं के साथ-साथ मालवाहकों की ओवरलोडिंग, साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, अवैध अतिक्रमण, बाज़ारों में आवारा पशुओं के विचरण से होने वाली परेशानी आदि समस्याओं का समाधान किये जाने हेतु अपने विचार/सुझाव प्रकट किये गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उक्त समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों से वार्ता कर समाधान किये जाने की बात कही गयी।

उक्त जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य रुप से श्री रोशन रतूड़ी (अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, मुनिकीरेती), श्रीमती निर्मला उनियाल (जिला पंचायत सदस्य),रवि भंडारी (अध्यक्ष, होटल एसोसिएशन, मुनिकीरेती), श्री त्रिलोक सिंह भंडारी (अध्यक्ष, ऑटो/टैक्सी यूनियन एसोसिएशन), श्री दिनेश भट्ट (अध्यक्ष, राफ्टिंग एसोसिएशन), श्री लेखराज भंडारी (व्यापार मंडल अध्यक्ष, मुनी की रेती) सामाजिक कार्यकर्ता श्री वचन पोखरियाल व श्रीमती कविता कंडवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।