SSP टिहरी द्वारा किया गया थाना मुनिकीरेती का वार्षिक निरीक्षण

SSP टिहरी द्वारा किया गया थाना मुनिकीरेती का वार्षिक निरीक्षण
play icon Listen to this article

आज 03 मार्च 2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा थाना मुनिकीरेती का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, मुनि की रेती [/su_highlight]

🚀 यह भी पढ़ें :  पटवारी/लेखपाल परीक्षा-2022 हेतु टिहरी में बनाये गये हैं 34 परीक्षा केन्द्र  इन केंद्रों में 7 हजार 965 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

निरीक्षण के दौरान एस0एस0पी0 द्वारा थाना परिसर, बैरक, मालखाना, शस्त्रागार के साथ-साथ आवासीय परिसर व थाने के रिकॉर्ड का भी निरीक्षण किया गया तथा थाने में नियुक्त मुख्य आरक्षी/आरक्षियों से विभिन्न शास्त्रों के संचालन संबंधी जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों का एस0एस0पी0 द्वारा सम्मेलन लेकर ड्यूटी एवं परिवारिक समस्याओं के संबंध में जानकारी की गई तथा आगामी यात्रा सीजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

🚀 यह भी पढ़ें :  टिहरी पुलिस ने जिम्मेदार नागरिकों की मदद से लौटाए ₹22000/- सहित यात्री का खोया बैग  
🚀 यह भी पढ़ें :  मुनिकीरेती में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं जन समस्याओं को लेकर एसएसपी टिहरी ने आयोजित किया जनसंवाद कार्यक्रम

निरीक्षण के दौरान श्री रविंद्र कुमार चमोली (क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर), श्रीमती अस्मिता ममंगाई (क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन) श्री रितेश शाह (प्रभारी निरीक्षक) सहित समस्त उप निरीक्षक/ कर्म0गण मौजूद रहे।