SRT Campus Badshahithaul, Nss Special Camp:रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न, विधायक किशोर उपाध्याय ने शिक्षा की गुणवत्ता एवं प्रासंगिकता पर किया स्वयंसेवियों का ध्यान केंद्रित

360
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

सोमवार को SRT Campus Badshahithaul टिहरी के सात दिवसीय Nss Special Camp का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री किशोर उपाध्याय ने छात्रों को शिक्षा की गुणवत्ता एवं वर्तमान में उसकी प्रासंगिकता, देश एवं प्रदेश के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं रोजगार परक शिक्षा एवं दुर्गम क्षेत्रों के छात्रों के बौद्धिक विकास एवं सुविधाओं आदि पर स्वयंसवियों का ध्यान आकृष्ट किया।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० एल०आरo डंगवाल और कार्यक्रम अधिकारी डॉ० यू एस नेगी एवं डॉ० प्रेग बहादुर के निर्देशन में स्वयं सेवियों द्वारा विभिन्न रास्कृतिक कार्यक्रम एवं वाद-विवाद प्रतियोगितायें प्रस्तुत की गयी।

कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का स्वागत डॉ० एल.आर. डगवाल द्वारा किया गया साथ ही वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर की प्रगति आख्या अतिथियों के सम्मुख प्रस्तुत की गयी ।

SRT Campus Badshahithaul, Nss Special Camp:रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न, विधायक किशोर उपाध्याय ने शिक्षा की गुणवत्ता एवं प्रासंगिकता पर किया स्वयंसेवियों का ध्यान केंद्रित

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं सम्पन्न होने की घोषणा परिसर के कार्यकारी निदेशक प्रो० डी०के० शर्मा द्वारा की गयी जिसमें प्रो० शर्मा ने छात्रों के बौद्धिक विकास, नैतिकता, समाज के प्रति उत्तरदायित्वों का निर्वहन एवं जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दो।

विशेष शिविर में उत्कृष्ट कार्यों के लिए आयुष वर्मा प्रो० एनoअग्रवाल एवं शीतल रावत का पदक देकर परिसर निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया, साथ ही एकल नृत्य में प्रिया डबराल, शीतल रावत, योगिता सलोनी गला, आदि को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही सभी समूहों स्वयं सेवियों के प्रमुखों एवं उनकी टीम को विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर प्रो० एन० ॐ अग्रवाल विभागाध्यक्ष प्राणि विज्ञान, Dr.रवीन्द्र सिंह, अनिल बधानी, Dr. मित्रेश भट्ट, अजय कठत पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नवजीत चडियाल, सोहन वीर सजवाण, अक्षत बिल्जवान अंकित सजवान, अंकित बहुगुणा समाज सेवी जगदम्बा प्रसाद ममगाई, श्री रवीन्द्र सिंह नेगी, मानवेन्द्र सिंह मनाई, सावित्री भट्ट आदि मौजूद रहे।