D.I.G गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा मुनीकीरेती में ली गई रेंज स्तरीय क्राइम मीटिंग, चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस विभाग की तैयारियों की समीक्षा

54
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

पुलिस उप-महानिरीक्षक, गढ़वाल परीक्षेत्र श्री के0एस0 नगन्याल द्वारा सोमवार को जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत रेंज स्तरीय क्राईम मीटिंग आयोजित की गयी।

बैठक में गढ़वाल परीक्षेत्र स्थित जनपद देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, चमोली व रुद्रप्रयाग के पुलिस कप्तानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत स्थित कार्यदायी संस्था रेलवे विकास निगम लिमिटेड (R.V.N. L) के ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन प्रोजेक्ट की निर्माण संस्था Max Infra India Limited के पैकेज-I ऑफिस, ढालवाला स्थित Confrence Room मैं आयोजित क्राईम मीटिंग में आगामी चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ रेंज स्थित उक्त जनपदों में हत्या, लूट,चोरी, डकैती आदि गंभीर अपराधों के अनावरण, जनपदों में लंबित पेंशन, ग्रुप इंश्योरेंस (G.I.S), मृतक आश्रित आदि प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनका तथा प्रारंभिक जांच, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों, विभागीय जांच आदि का त्वरित निस्तारण किये जाने हेतु D.I.G महोदय द्वारा पुलिस कप्तानों को निर्देशित किया गया।

बैठक में श्री जनमेजय प्रभाकर खंडूरी (D.I.G/S.S.P देहरादून), श्री योगेंद्र सिंह रावत (D.I.G/S.S.P हरिद्वार), श्री नवनीत सिंह भुल्लर (S.S.P टिहरी), श्री यशवंत सिंह चौहान (S.S.P पौड़ी), श्री आयुष अग्रवाल (S.P रुद्रप्रयाग), श्रीमती श्वेता चौबे (S.P चमोली) द्वारा प्रतिभाग किया गया।