चारधाम यात्रा के दृष्टिगत C.O ट्रैफिक/ऑपरेशन ने ली टिहरी सहित अन्य जिलों के अधिकारियों की बैठक, दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

73
चारधाम यात्रा के दृष्टिगत C.O ट्रैफिक/ऑपरेशन ने ली टिहरी सहित अन्य जिलों के अधिकारियों की बैठक, दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

आगामी चार धाम यात्रा सीजन में यातायात सहित पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों के निर्बाध आवागमन को लेकर बुधबार की सांय क्षेत्राधिकारी यातायात/ऑपरेशन, टिहरी गढ़वाल अस्मिता ममगांई द्वारा जनपद टिहरी सहित चारधाम यात्रा से संबंधित अन्य जिलों देहरादून, हरिद्वार एवं पौड़ी के पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित कर यात्रा के सफलतापूर्वक संचालन हेतु मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निम्न महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए-

1-सभी प्रभारी जाम की स्थिति को समझने के लिए Google Map का प्रयोग करेंगे।
2-जाम की समस्या का निवारण करने के लिए कोतवाली ऋषिकेश, थाना मुनिकीरेती की विभिन्न चौकियों द्वारा भारी वाहनो को रोका जायेगा।
3-थाना मुनिकीरेती मे भारी वाहनों को चौकी ढालवाला, चौकी भद्रकाली, चौकी गूलर एवं चौकी ब्यासी में रोका जाएगा ।
4-कोतवाली ऋषिकेश एवं थाना मुनिकीरेती के यातायात प्रभारियों द्वारा स्थानीय ट्रक यूनियन से संपर्क कर उन्हें बताया जाए की शनिवार, रविवार को दिन के समय भारी वाहन नहीं चलेंगे।
5-wheel clamps ,barriers, traffic cones ,caution tapes,towing का अधिक से अधिक प्रयोग करें ।
6-पशुलोक बैराज,कोयल घाटी,चौकी श्यामपुर,गरुड़चट्टी पर यातायात को डायवर्ट करने के लिए नए फ्लेक्स लगवाये जाएं।
7-क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर रुट डायवर्जन किया जाए।
8-थाना लक्ष्मणझूला के हिलटॉप एरिया पर यातायात ड्यूटी अवश्य लगाई जाए।
9-CPU को निर्देशित किया गया की गरुड़ चट्टी से पशुलोक बैराज तक नियमित रूप से राउंड पर रहे।
10-लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत गरुड़ चट्टी से लेकर पशुलोक बैराज तक सड़क किनारे अनावश्यक रूप से वाहनों को खड़ा ना होने दिया जाए।
11-बाजार वाले क्षेत्र सहित तपोवन में अनावश्यक रूप से लगी ठेलिया भी जाम का मुख्य कारण है जिसे देखते हुए सम्बन्धित थानो द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाया जाए।
12-ऑटो विक्रम एवं राफ्टिंग के वाहनों द्वारा सड़क पर अनावश्यक रूप से खड़ा होना तथा धीमी चाल में चलने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, उक्त वाहनो पर उचित कार्रवाई की जाए।
13-वायरलेस सेट में एक चैनल ऐसा हो जिसमें मुनिकीरेती,लक्ष्मणझूला एंव ऋषिकेश आपसी संम्पर्क कर सके।
14-आवारा पशु भी जाम लगने का मुख्य कारण होता है जिस पर आवारा पशुओं को हटाने के लिए संबंधित नगरपालिकाओं एवं नगर निगम को अवगत कराया जाए।
15-फोर्स की कमी को देखते हुए आगामी यात्रा सीजन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग कर ली जाए।
16-कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक रेलवे फाटक पर ड्यूटी लगायी जाए।
17-यातायात के अत्यधिक दबाव होने पर यातायात प्लान को प्रभावी रुप से लागू किया जाए।

बैठक में सिद्धार्थ कुकरेती (प्रभारी निरीक्षक यातायात, सन्तोष कुँवर (प्रभारी निरीक्षक, थाना लक्ष्मणझूला, पौड़ी गढ़वाल), रवि सैनी (प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून, अखिलेश कुमार(निरीक्षक यातायात, जनपद हरिद्वार), रमेश सैनी (वरिष्ठ उ0नि0, थाना मुनिकीरेती), समस्त चौकी इन्चार्ज, थाना मुनिकीरेती, समस्त सीपीयू अधि0/कर्म0 अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।